ETV Bharat / entertainment

इस महिला को प्लास्टिक सर्जरी कराना पड़ा महंगा, धूप में आधे घंटे सोने पर पिघल गई चमड़ी - Woman plastic forehead

ब्रिटेन (Britain) में रहने वाली एक महिला को टैनिंग के लिए धूप में लेटना काफी महंगा पड़ गया. 21 डिग्री तापमान में भी उसके चेहरे से प्लास्टिक की तरह उतरने लगी चमड़ी.

Etv Bharatमहिला को प्लास्टिक सर्जरी कराना पड़ा महंगा
Etv Bharatमहिला को प्लास्टिक सर्जरी कराना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 11:10 AM IST

हैदराबाद : महिलाओं के लिए सुंदर दिखना एक सामाजिक शर्त है. हालांकि इसे लेकर महिलाओं पर कोई दवाब नहीं हैं, फिर भी वे सुंदर दिखने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में कई महिला अपने चेहरे को शार्प लुक देने के लिए सर्जरी तक कराती हैं. लेकिन सुंदरता के लिए ट्रीटमेंट कराने से पहले सौ बार जरूर सोचें, क्योंकि ब्रिटेन की रहने वाली 25 साल की एक महिला को सर्जरी कराना महंगा पड़ गया है. दरअसल, वह बुल्गारिया में छुट्टी मनाने गई थी, जहां धूप में आधे घंटे टैनिंग के लिए लेटी और उसके चेहरे का वो हाल हो गया, जिसे जानने के बाद आपका गला सूख जाएगा.

सिरिन मुराद नाम की यह महिला बुल्गारिया में छुट्टी मना रही थीं. इस बीच वह यह महिला परिवार संग एक सनी बीच पर गई. उस जगह का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था और सुबह का वक्त था. ऐसे में सिरिन अपने चेहेर पर सनस्क्रीन अप्लाई किए बिना धूप में लेट गईं.

सिरिन मुराद
सिरिन मुराद

सिरिन यहां सिर्फ 5 मिनट आराम फरमाने के लिए लेटी थीं, लेकिन उसकी आंख लग और जब वह आधा घंटे बाद उठी तो अपना चेहरा देख कर चौंक उठी.

सिरिन का चेहरा धूप में लेटे-लेटे बिल्कुल लाल हो गया. हालांकि उस वक्त तक सिरिन समझ नहीं पाई थी कि उनके चेहरे को क्या हुआ, लेकिन जब सिरिन अगली सुबह उठी तो अपना चेहरा देख चौंक उठी.

सिरिन को पता चला कि उसका चेहरा जल गया है और उसके माथे की खाल सिकुड़ने लगी है. धीरे-धीरे उसकी स्किन पिघल कर उतरने लगी.

जानकर हैरानी होगी कि सिरिन मुराद खुद एक ब्यूटीशियन हैं. अब सिरिन ने एक खुद यह सलाह दी है कि सर्जरी कराने वाले धूप में बिना सनस्क्रीन ना जाएं.

सिरिन मुराद
सिरिन मुराद

बता दें, सिरिन बहुत खुशकिस्मत हैं कि अब उनका चेहरा पूरी तरह ठीक हो चुका है. नीचे वाली तस्वीर उनका चेहार ठीक होने के बाद की है.

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा का धांसू ट्रांसफॉर्मेशन, 'कॉमेडी किंग' का न्यू लुक देख फटी रह जाएंगी आंखें

हैदराबाद : महिलाओं के लिए सुंदर दिखना एक सामाजिक शर्त है. हालांकि इसे लेकर महिलाओं पर कोई दवाब नहीं हैं, फिर भी वे सुंदर दिखने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में कई महिला अपने चेहरे को शार्प लुक देने के लिए सर्जरी तक कराती हैं. लेकिन सुंदरता के लिए ट्रीटमेंट कराने से पहले सौ बार जरूर सोचें, क्योंकि ब्रिटेन की रहने वाली 25 साल की एक महिला को सर्जरी कराना महंगा पड़ गया है. दरअसल, वह बुल्गारिया में छुट्टी मनाने गई थी, जहां धूप में आधे घंटे टैनिंग के लिए लेटी और उसके चेहरे का वो हाल हो गया, जिसे जानने के बाद आपका गला सूख जाएगा.

सिरिन मुराद नाम की यह महिला बुल्गारिया में छुट्टी मना रही थीं. इस बीच वह यह महिला परिवार संग एक सनी बीच पर गई. उस जगह का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था और सुबह का वक्त था. ऐसे में सिरिन अपने चेहेर पर सनस्क्रीन अप्लाई किए बिना धूप में लेट गईं.

सिरिन मुराद
सिरिन मुराद

सिरिन यहां सिर्फ 5 मिनट आराम फरमाने के लिए लेटी थीं, लेकिन उसकी आंख लग और जब वह आधा घंटे बाद उठी तो अपना चेहरा देख कर चौंक उठी.

सिरिन का चेहरा धूप में लेटे-लेटे बिल्कुल लाल हो गया. हालांकि उस वक्त तक सिरिन समझ नहीं पाई थी कि उनके चेहरे को क्या हुआ, लेकिन जब सिरिन अगली सुबह उठी तो अपना चेहरा देख चौंक उठी.

सिरिन को पता चला कि उसका चेहरा जल गया है और उसके माथे की खाल सिकुड़ने लगी है. धीरे-धीरे उसकी स्किन पिघल कर उतरने लगी.

जानकर हैरानी होगी कि सिरिन मुराद खुद एक ब्यूटीशियन हैं. अब सिरिन ने एक खुद यह सलाह दी है कि सर्जरी कराने वाले धूप में बिना सनस्क्रीन ना जाएं.

सिरिन मुराद
सिरिन मुराद

बता दें, सिरिन बहुत खुशकिस्मत हैं कि अब उनका चेहरा पूरी तरह ठीक हो चुका है. नीचे वाली तस्वीर उनका चेहार ठीक होने के बाद की है.

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा का धांसू ट्रांसफॉर्मेशन, 'कॉमेडी किंग' का न्यू लुक देख फटी रह जाएंगी आंखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.