हैदराबाद : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा संग के लिए एक हो गए हैं. कपल ने बीती 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में परिजन और खास गेस्ट के बीच शाही अंदाज में शादी रचाई थी. वहीं, शादी में कई मेहमानों ने दस्तक दी थी और लेकिन सबको इंतजार था कि परिणीति चोपड़ा का ग्लोबल स्टार दीदी प्रियंका चोपड़ा शादी में कब तक आएंगी. वहीं, प्रियंका चोपड़ा छोटी बहन की शादी में क्यों नहीं आई. इसकी वजह का खुलासा प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने कर दिया है. मुध चोपड़ा ने बता दिया है कि छोटी बहन परिणीति की हाई-प्रोफाइल शादी में प्रियंका चोपड़ा अपने स्टार पति निक जोनस और बेटी माल्ती को लेकर क्यों नहीं आईं.
वहीं, उदयपुर से मुंबई घर के लिए रवाना होने के दौरान जब पैप्स ने मधु चोपड़ा से पूछा कि शादी कैसी रही और प्रियंका चोपड़ा शादी में क्यों नहीं आई तो इस पर प्रियंका की मां मधु ने कहा कि शादी काफी शानदार थी और प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस काम कर रहे हैं इसलिए वह शादी में नहीं आ पाए.
मधु चोपड़ा यहां व्हाइट ओवरसाइज शर्ट और ब्लैक पैंट में स्पॉट हुईं. बता दें, मधु चोपड़ा ने शादी के बीच से अपनी तस्वीरें शेयर कर लीला पैलेस की झलक दिखलाई थी.
बता दें, साल 2018 में जोधपुर के उम्मैद भवन में हुई प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में परिणीति चोपड़ा का पूरा परिवार पहुंचा था. परिणीति दीदी प्रियंका की एक-एक वेडिंग फेस्टिविटिज में नजर आई थी.
वहीं, उदयपुर से गेस्ट अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं. वहीं, परिणीति और राघव कब और कहां हनीमून के लिए जाएंगे फैंस इसका इंतजार रहेगा.