ETV Bharat / entertainment

Nawazuddin Wife Contorversy : नवाजुद्दीन पर पत्नी जैनब का गंभीर आरोप, महाराष्ट्र के डिप्टी CM से मांगी मदद - नवाजुद्दीन पत्नी जैनब गंभीर आरोप

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी जैनब सिद्दकी ने एक्टर पर अपने बच्चों और खुद के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Nawazuddin Wife Contorversy
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुउद्दीन सिद्दीकी
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 1:35 AM IST

मुंबई : जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अभिनय के कारण लगातार चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन इन दिनों वे अलग वजहों से चर्चा में हैं. नवाजुद्दीन की पत्नी जैनब सिद्दकी (आलिया) के साथ विवाद को लेकर है. जैनब ने परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. जैनब के वकील ने आरोप लगाया कि उसे घर पर लगातार निगरानी में रखा जा रहा है. वकील का कहना है कि न उसे खाना दिया जा रहा है और न ही बिस्तर दिया जा रहा है. यहां तक कि बाथरूम भी नहीं जाने दिया जा रहा है.

वहीं, उनकी पत्नी जैनब सिद्दकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर नवाजद्दीन सिद्दीकी के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की ओर से कानूनी दस्तावेज पर हस्ताक्षर लेने से मना करने का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वकील रिजवान सिद्दीकी ने वर्सोवा पुलिस (मुंबई पुलिस) पर जैनब सिद्दकी के मामले पक्षपात सहित कई आरोप लगाये गये हैं. ट्विटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फण्डवीश, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त और कल्याण लोक सभा के सांसद डॉ श्रीकांत सिंधे को टैक कर मामले की शिकायत करते हुए लिखा था कि 'वर्सोवा पुलिस ने मेरे मुवक्किल (क्लाइंट) की प्राथमिकी को खारिज कर दिया.

  • No police officer came forward to protect my clients' rights. Instead, security guards of @Nawazuddin_S had the audacity to try to restrain my client from signing Court papers for Domestic Violence & for quashing of FIR

    This "jungle raj" will stop.

    I HAVE FULL FAITH IN COURTS https://t.co/SvAb8SanT0 pic.twitter.com/VUpngdNzkG

    — Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) January 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, मेरे सामने उनकी मर्यादा का अपमान किया गया. उल्टे पति के घर में घुसने पर उसके खिलाफ ट्रैपास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब मेरे मुवक्किल को 498ए के विरुद्ध सहायता सुनिश्चित करें.' डिप्टी सीएम देवेंद्र फण्डवीश ने रिट्विट कर ने 112 डायल करने और जरूरत पड़ने पर सिटीजन मोबाइल एप और ईमेल के माध्यम से शिकायत करने के लिए कहा.

बता दें कि इससे पहले जैनब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घुसपैठ के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा था, 'मेरे पति के खिलाफ मेरी वास्तविक आपराधिक शिकायतें पुलिस द्वारा अनसुनी कर दी जाती हैं. हालांकि, मैं अपने पति के घर में प्रवेश करती हूं और कुछ घंटों के भीतर मेरे खिलाफ तुरंत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की जाती है. क्या मुझे कभी इस तरह न्याय मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani New Release Date: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का रिलीज डेट Postponed, दर्शकों को और करना होगा इंतजार

मुंबई : जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अभिनय के कारण लगातार चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन इन दिनों वे अलग वजहों से चर्चा में हैं. नवाजुद्दीन की पत्नी जैनब सिद्दकी (आलिया) के साथ विवाद को लेकर है. जैनब ने परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. जैनब के वकील ने आरोप लगाया कि उसे घर पर लगातार निगरानी में रखा जा रहा है. वकील का कहना है कि न उसे खाना दिया जा रहा है और न ही बिस्तर दिया जा रहा है. यहां तक कि बाथरूम भी नहीं जाने दिया जा रहा है.

वहीं, उनकी पत्नी जैनब सिद्दकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर नवाजद्दीन सिद्दीकी के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की ओर से कानूनी दस्तावेज पर हस्ताक्षर लेने से मना करने का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वकील रिजवान सिद्दीकी ने वर्सोवा पुलिस (मुंबई पुलिस) पर जैनब सिद्दकी के मामले पक्षपात सहित कई आरोप लगाये गये हैं. ट्विटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फण्डवीश, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त और कल्याण लोक सभा के सांसद डॉ श्रीकांत सिंधे को टैक कर मामले की शिकायत करते हुए लिखा था कि 'वर्सोवा पुलिस ने मेरे मुवक्किल (क्लाइंट) की प्राथमिकी को खारिज कर दिया.

  • No police officer came forward to protect my clients' rights. Instead, security guards of @Nawazuddin_S had the audacity to try to restrain my client from signing Court papers for Domestic Violence & for quashing of FIR

    This "jungle raj" will stop.

    I HAVE FULL FAITH IN COURTS https://t.co/SvAb8SanT0 pic.twitter.com/VUpngdNzkG

    — Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) January 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, मेरे सामने उनकी मर्यादा का अपमान किया गया. उल्टे पति के घर में घुसने पर उसके खिलाफ ट्रैपास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब मेरे मुवक्किल को 498ए के विरुद्ध सहायता सुनिश्चित करें.' डिप्टी सीएम देवेंद्र फण्डवीश ने रिट्विट कर ने 112 डायल करने और जरूरत पड़ने पर सिटीजन मोबाइल एप और ईमेल के माध्यम से शिकायत करने के लिए कहा.

बता दें कि इससे पहले जैनब ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घुसपैठ के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा था, 'मेरे पति के खिलाफ मेरी वास्तविक आपराधिक शिकायतें पुलिस द्वारा अनसुनी कर दी जाती हैं. हालांकि, मैं अपने पति के घर में प्रवेश करती हूं और कुछ घंटों के भीतर मेरे खिलाफ तुरंत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की जाती है. क्या मुझे कभी इस तरह न्याय मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani New Release Date: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का रिलीज डेट Postponed, दर्शकों को और करना होगा इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.