मुंबई: जनाई भोसले कौन हैं?...आप भी इसी सवाल पर आकर रूके हुए हैं और जवाब नहीं मिल रहा तो खूबसूरत, ग्लैमरस बाला के बारे में हम आपको बताते हैं. जी हां! आपकी एक्साइटमेंट का जवाब है हमारे पास. फिल्म इंडस्ट्री को अपनी शानदार और मधूर आवाज की जादू से मदहोश करने वाली दिग्गज गायिका आशा भोसले और खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा से जनाई भोसले का गहरा रिश्ता है. जनाई आसा भोसले की पोती और श्रद्धा का छोटी चचेरी बहन हैं.
बला की खूबसूरत हैं आशा भोसले की पोती जनाई
बता दें कि हाल ही में मुंबई में आयोजित एक प्रोग्राम में जनाई अपनी दादी आशा भोसले के साथ नजर आईं और उसके बाद से सुर्खियों में छा गई हैं. प्रोग्राम में पहुंची जनाई अपनी दादी आशा भोसले के साथ ही अन्य हस्तियों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं, जिसमें उनका अंदाज और खूबसूरती देखते ही बन रहा है. जनाई अपनी स्माइल से खूबसूरती बढ़ाती नजर आ रही हैं. प्रोग्राम में पहुंची जनाई ने हल्के ग्रीन कलर की साड़ी पहन रखी है, जिसमें वह कमाल की लग रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जनाई की इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों पर नजर डालें तो इसमें कोई शक नहीं है कि वह फिल्म इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक अभिनेत्री को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.
कौन हैं जनाई
अब आप जनाई के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो बता दें कि वह पेशे से सिंगर हैं और उनके पिता आनंद भोसले और माता अनुजा भोसले हैं. जनाई का पालन-पोषण मुंबई में हुआ है. खास बात है कि जनाई बप्पा मोरया के साथ ही कई मराठी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चला चुकी हैं और वह काफी पसंद भी की जाती हैं. यही नहीं, महज 21 वर्ष की जनाई सिंगर के साथ ही एंटरप्रेन्योर भी हैं. जनाई मुंबई के हिल रोड में एप्पल के एक स्टोर की मालकिन भी हैं. इसके साथ ही जनाई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.