ETV Bharat / entertainment

Ray Stevenson : जब 56 की उम्र में रे स्टीवेन्सन ने फिल्म RRR में किया था इतना खतरनाक स्टंट, देखकर छूट जाएगा पसीना - Ray Stevenson film career

साउथ फिल्म डायरेक्टर एस.एसे राजामौली की फिल्म RRR में विलेन का रोल करने वाले नॉर्दन इरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) का निधन हो गया है. फिल्म आरआरआर में उन्होंने राजामौली के कहने पर खतरनाक स्टंट किया था, जिसे देखने के बाद किसी का भी पसीना छूट जाए.

Ray Stevenson
रे स्टीवेन्सन
author img

By

Published : May 23, 2023, 9:30 AM IST

Updated : May 23, 2023, 10:01 AM IST

हैदराबाद : हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन से हॉलीवुड और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. महज 58 साल की उम्र में रे ने दम तोड़ दिया. रे को भारत में ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' से पहचान मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन स्कॉट बक्सटन का शानदार किरदार निभाया था. वहीं, वर्ल्डवाइड हिट फिल्म 'थॉर-2' में भी उन्हें अहम रोल में देखा गया था. रे के निधन से सदमे में पहुंची 'आरआरआर' की पूरी टीम ने उनके निधन पर शोक जताया है और वहीं, राजमौली को इस खबर से बड़ा सदमा लगा है. इधर, 'आरआरआर' की टीम ने इस दुख की घड़ी में फिल्म 'आरआरआर' उनके एक सराहनीय काम को फैंस संग साझा किया है.

RRR के लिए किया था खतरनाक स्टंट

'आरआरआर' टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट रे की खतरनाक स्टंट से भरी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'जब हम फिल्म से जुड़े कठिन सीन शूट कर रहे थे तब वह 56 साल के थे, उन्होंने इस खतरनाक स्टंट को करने में जरा भी हिचक महसूस नहीं की, आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे, रे स्टीवेन्सन'.

  • What shocking news for all of us on the team! 💔

    Rest in peace, Ray Stevenson.

    You will stay in our hearts forever, SIR SCOTT. pic.twitter.com/YRlB6iYLFi

    — RRR Movie (@RRRMovie) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रे स्टीवेन्सन के बारे में

रे स्टीवेन्सन का पूरा नाम जियॉर्ज रेमंड स्टीवेन्सन है. उनका जन्म 25 मई 1964 को उतरी आयरलैंड के लिस्बर्न शहर में हुआ था. वहीं, उनका निधन इटली के लैको अमीनो में हुआ है. रे की नागरिकता ब्रिटिश है. वह एक्टर होने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे. साल 1993 से वह अभिनय की दुनिया में एक्टिव थे. उन्होंने साल 1997 में इंग्लिश एक्ट्रेस रुथ गैमेल से शादी रचाई थी और 12 साल बाद साल 2005 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद रे ने कभी शादी नहीं की. लेकिन उनकी एक पार्टनर एलिसाबेट्टा कारासिया जरूर थीं. रे के तीन बच्चे हैं. रे के पिता रॉयल एयर फोर्स पायलट थे.

ये भी पढे़ं : RRR और Thor एक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन, एस.एस राजामौली समेत इन सितारों ने जताया शोक

हैदराबाद : हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन से हॉलीवुड और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. महज 58 साल की उम्र में रे ने दम तोड़ दिया. रे को भारत में ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' से पहचान मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन स्कॉट बक्सटन का शानदार किरदार निभाया था. वहीं, वर्ल्डवाइड हिट फिल्म 'थॉर-2' में भी उन्हें अहम रोल में देखा गया था. रे के निधन से सदमे में पहुंची 'आरआरआर' की पूरी टीम ने उनके निधन पर शोक जताया है और वहीं, राजमौली को इस खबर से बड़ा सदमा लगा है. इधर, 'आरआरआर' की टीम ने इस दुख की घड़ी में फिल्म 'आरआरआर' उनके एक सराहनीय काम को फैंस संग साझा किया है.

RRR के लिए किया था खतरनाक स्टंट

'आरआरआर' टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट रे की खतरनाक स्टंट से भरी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'जब हम फिल्म से जुड़े कठिन सीन शूट कर रहे थे तब वह 56 साल के थे, उन्होंने इस खतरनाक स्टंट को करने में जरा भी हिचक महसूस नहीं की, आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे, रे स्टीवेन्सन'.

  • What shocking news for all of us on the team! 💔

    Rest in peace, Ray Stevenson.

    You will stay in our hearts forever, SIR SCOTT. pic.twitter.com/YRlB6iYLFi

    — RRR Movie (@RRRMovie) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रे स्टीवेन्सन के बारे में

रे स्टीवेन्सन का पूरा नाम जियॉर्ज रेमंड स्टीवेन्सन है. उनका जन्म 25 मई 1964 को उतरी आयरलैंड के लिस्बर्न शहर में हुआ था. वहीं, उनका निधन इटली के लैको अमीनो में हुआ है. रे की नागरिकता ब्रिटिश है. वह एक्टर होने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे. साल 1993 से वह अभिनय की दुनिया में एक्टिव थे. उन्होंने साल 1997 में इंग्लिश एक्ट्रेस रुथ गैमेल से शादी रचाई थी और 12 साल बाद साल 2005 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद रे ने कभी शादी नहीं की. लेकिन उनकी एक पार्टनर एलिसाबेट्टा कारासिया जरूर थीं. रे के तीन बच्चे हैं. रे के पिता रॉयल एयर फोर्स पायलट थे.

ये भी पढे़ं : RRR और Thor एक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन, एस.एस राजामौली समेत इन सितारों ने जताया शोक

Last Updated : May 23, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.