ETV Bharat / entertainment

Met Gala 2023 : भारत में कब और कहां देखें LIVE, बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट भी करेंगी डेब्यू

Met Gala 2023 : विश्वस्तर पर एक बार फिर फैशन का मेला लगने जा रहा है. दुनियाभर में अपने अतरंगी फैशन से मशहूर मेट गाला को भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं. इस खबर पर क्लिक कर जानें.

Met Gala 2023
मेट गाला
author img

By

Published : May 1, 2023, 5:03 PM IST

हैदराबाद : वर्ल्ड लार्जेस्ट फैशन इवेंट मेट गाला (Met Gala) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. यह फैशन शो अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस से दुनियाभर में चर्चा बटोरता है. अब एक बार फिर इस फैशन शो का मेला लगने जा रहा है. यह शो हर साल मई महीने के पहले सोमवार को आयोजित होता है और भारत में यह अगले दिन देखा जाता है. अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन ऑफ आर्ट में यह फैशन मेला लगता है. इस साल मेट गाला भारत के लिए क्यों खास है, इसकी भी एक वजह है. पहली बार आलिया भट्ट मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने जा रही हैं. आइए जानते हैं भारत में कब और कहां देख सकेंगे ये शो और इससे जुड़ीं ये खास जानकारी के बारे में.

कब और कहां देखें शो ?

मेट गाला भारतीय समयानुसार 2 मई को सुबह 4 बजे लाइव देखा जाएगा. इसे आप मेट गाला के यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर लाइव देख सकते हैं. फैशन दिग्गज कंपनी वोग मेट गाला शो का लाइवस्ट्रीम करेगी.

शो के होस्ट कौन-कौन ?

इस साल इस फैशन मेले को एक्टर और प्रोड्यूसर ला ला एंथनी, सैटरडे नाइट लाइव के क्लो फाइनमैन और राइटर डेरेक ब्लसबर्ग इसे होस्ट करेंगे. वहीं, 21 साल की अमेरिकन सोशल मीडिया पर्सनैलिटी एम्मा चेम्बरलेन बतौर स्पेशल कॉरेसपोंडेंट नजर आएंगी.

मेट गाला थीम 2023

मेट गाला 2023 की थीम द कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की नई बसंत प्रदर्शनी के उद्घाटन पर आधारित है और यह 'कार्ल लेगरफेल्ड : ए लाइन ऑफ ब्यूटी' है. यह थीम एक पॉपुलर फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड की विरासत का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिन्होंने लक्जरी फैशन में अपनी लंबी छाप छोड़ी है. यह प्रदर्शनी 5 मई से 16 जुलाई तक इस मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम में चलेगी.

भारत के लिए क्यों खास है?

बता दें, भारत के नजरिए से यह इसलिए खास है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट अपना मेट गाला डेब्यू करने जा रही हैं और ग्लोबल स्टार व बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर यहां अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Met Gala 2023 : कंफर्म! प्रियंका चोपड़ा Red Carpet पर फिर बिखेरेंगी जलवा, डेब्यू करने को आलिया भट्ट भी हैं तैयार

हैदराबाद : वर्ल्ड लार्जेस्ट फैशन इवेंट मेट गाला (Met Gala) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. यह फैशन शो अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस से दुनियाभर में चर्चा बटोरता है. अब एक बार फिर इस फैशन शो का मेला लगने जा रहा है. यह शो हर साल मई महीने के पहले सोमवार को आयोजित होता है और भारत में यह अगले दिन देखा जाता है. अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन ऑफ आर्ट में यह फैशन मेला लगता है. इस साल मेट गाला भारत के लिए क्यों खास है, इसकी भी एक वजह है. पहली बार आलिया भट्ट मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने जा रही हैं. आइए जानते हैं भारत में कब और कहां देख सकेंगे ये शो और इससे जुड़ीं ये खास जानकारी के बारे में.

कब और कहां देखें शो ?

मेट गाला भारतीय समयानुसार 2 मई को सुबह 4 बजे लाइव देखा जाएगा. इसे आप मेट गाला के यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर लाइव देख सकते हैं. फैशन दिग्गज कंपनी वोग मेट गाला शो का लाइवस्ट्रीम करेगी.

शो के होस्ट कौन-कौन ?

इस साल इस फैशन मेले को एक्टर और प्रोड्यूसर ला ला एंथनी, सैटरडे नाइट लाइव के क्लो फाइनमैन और राइटर डेरेक ब्लसबर्ग इसे होस्ट करेंगे. वहीं, 21 साल की अमेरिकन सोशल मीडिया पर्सनैलिटी एम्मा चेम्बरलेन बतौर स्पेशल कॉरेसपोंडेंट नजर आएंगी.

मेट गाला थीम 2023

मेट गाला 2023 की थीम द कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की नई बसंत प्रदर्शनी के उद्घाटन पर आधारित है और यह 'कार्ल लेगरफेल्ड : ए लाइन ऑफ ब्यूटी' है. यह थीम एक पॉपुलर फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड की विरासत का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिन्होंने लक्जरी फैशन में अपनी लंबी छाप छोड़ी है. यह प्रदर्शनी 5 मई से 16 जुलाई तक इस मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम में चलेगी.

भारत के लिए क्यों खास है?

बता दें, भारत के नजरिए से यह इसलिए खास है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट अपना मेट गाला डेब्यू करने जा रही हैं और ग्लोबल स्टार व बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर यहां अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Met Gala 2023 : कंफर्म! प्रियंका चोपड़ा Red Carpet पर फिर बिखेरेंगी जलवा, डेब्यू करने को आलिया भट्ट भी हैं तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.