हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और साउथ सिनेमा की हसीना कीर्ति सुरेश पहली बार फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. वरुण की यह 18वीं बॉलीवुड फिल्म होगी तो वहीं कीर्ति एक्टर वरुण की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. अब सिलसिले में तैयारी शुरू हो गई है. वरुण धवन और कीर्ति सुरेश को साथ ऑटो की सवारी करते देखा गया है.
सोशल मीडिया पर वरुण और कीर्ति का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो शूट के बाद का बताया जा रहा है. इसमें वरुण धवन को व्हाइट वेस्ट और ब्लू डेनिम में देखा जा रहा है. वहीं, कीर्ति सुरेश को कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया है. कीर्ति ने लाइट ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लैक ट्रैगिंग्स और ब्लैक प्रिंटेड स्नीकर्स पहने हुए हैं.
-
❤️ @KeerthyOfficial @Varun_dvn #KeerthySuresh #VarunDhawan pic.twitter.com/XB3qJ0PP93
— Trends Keerthy (@TrendsKeerthy) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">❤️ @KeerthyOfficial @Varun_dvn #KeerthySuresh #VarunDhawan pic.twitter.com/XB3qJ0PP93
— Trends Keerthy (@TrendsKeerthy) September 22, 2023❤️ @KeerthyOfficial @Varun_dvn #KeerthySuresh #VarunDhawan pic.twitter.com/XB3qJ0PP93
— Trends Keerthy (@TrendsKeerthy) September 22, 2023
बता दें, वरुण धवन फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली संग एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं और यह शूट उसी से संबंधित बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. कीर्ति सुरेश की बात करें तो वह साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और वरुण धवन की VD18 से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर जा रही हैं. इस फिल्म का बहुत जल्द एलान भी होने जा रहा है.
वहीं, बीती रात (22 सितंबर) को वरुण और कीर्ति को ऑटो राइड करते देखा गया. वरुण की VD18 की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर का ऐसा किरदार देखने को मिलेगा जो आज से पहले नहीं देखा गया है. फिल्म में कीर्ति फीमेल लीड रोल में होंगी. इस फिल्म को एटली प्रोड्यूसर मुराद केतानी संग प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें, वरुण धवन को पिछली बार नितेश तिवारी की फिल्म बवाल में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में थी. वहीं, कीर्ति सुरेश पिछली बार मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर में दिखी थी.