ETV Bharat / entertainment

WATCH : मूवी डेट पर 'बॉयफ्रेंड' संग स्पॉट हुईं तमन्ना भाटिया, kaavaalaa गर्ल का ग्लो देख छूटे फैंस के पसीने - तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा मूवी डेट

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma : साउथ की खूबसूरत हसीना तमन्ना भाटिया अपने 'बॉयफ्रेंड' विजय वर्मा संग मूवी डेट पर बेहद हॉट लुक में स्पॉट हुई हैं. देखें वीडियो.

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma
तमन्ना भाटिया
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:26 AM IST

हैदराबाद : बी-टाउन में बीते दिनों से खूबसूरत हसीना तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा लविंग कपल बन खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस खूबसूरत कपल को बीती फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 में इंटिमेंट सीन देते देखा गया था. कहा जा रहा था कि तमन्ना और विजय अपनी इस फिल्म की प्रमोशन के लिए फेक रिलेशनशिप क्रिएट कर फिल्म की पब्लिसिटी कर रहे हैं, लेकिन कपल ने लोगों का भ्रम तब दूर कर दिया, जब वो फिल्म की रिलीज के बाद भी बार-बार डेटिंग पर स्पॉट हो रहा है. अब तमन्ना और विजय को एक बार फिर मूवी डेट पर स्पॉट किया गया है.

विजय और तमन्ना को जुहू के पीवार सिनेमा में स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया गया है. विजय ने ब्लैक जींस पर व्हाइट टी-शर्ट और उस पर ब्लू जिपर पहना हुआ था और सिर पर कैप भी पहनी हुई थी. वहीं, सिर से पांल तक सुंदर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ऑलिव कलर पैंट सूट में दिखी थीं. तमन्ना का लुक देखते ही घायल करने वाला है.

वहीं, मूवी डेट पर स्पॉट हुए कपल पर अब फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. ज्यादातर फैंस ने तमन्ना की खूबसूरती की तारीफ की है और कईयो ने कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस के लिए रेड हार्ट इमोजी छोडे़ हैं. वहीं, कई फैंस ऐसे भी हैं, जो तमन्ना की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

तो वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो विजय वर्मा की किस्मत अच्छी बता रहे हैं. बता दें, विजय और तमन्ना को न्यू ईयर 2023 पार्टी में एक-दूजे को किस करते देखा गया था, जहां से इनकी लव स्टोरी ने लय पकड़ ली.

ये भी पढे़ं : Tamannaah Bhatia : बालों में गजरा, कानों में झुमका, डबल शेड साड़ी में गजब ढा रहीं तमन्ना भाटिया, फैंस बोले- Va Nu Kavalaiya

हैदराबाद : बी-टाउन में बीते दिनों से खूबसूरत हसीना तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा लविंग कपल बन खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस खूबसूरत कपल को बीती फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 में इंटिमेंट सीन देते देखा गया था. कहा जा रहा था कि तमन्ना और विजय अपनी इस फिल्म की प्रमोशन के लिए फेक रिलेशनशिप क्रिएट कर फिल्म की पब्लिसिटी कर रहे हैं, लेकिन कपल ने लोगों का भ्रम तब दूर कर दिया, जब वो फिल्म की रिलीज के बाद भी बार-बार डेटिंग पर स्पॉट हो रहा है. अब तमन्ना और विजय को एक बार फिर मूवी डेट पर स्पॉट किया गया है.

विजय और तमन्ना को जुहू के पीवार सिनेमा में स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया गया है. विजय ने ब्लैक जींस पर व्हाइट टी-शर्ट और उस पर ब्लू जिपर पहना हुआ था और सिर पर कैप भी पहनी हुई थी. वहीं, सिर से पांल तक सुंदर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ऑलिव कलर पैंट सूट में दिखी थीं. तमन्ना का लुक देखते ही घायल करने वाला है.

वहीं, मूवी डेट पर स्पॉट हुए कपल पर अब फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. ज्यादातर फैंस ने तमन्ना की खूबसूरती की तारीफ की है और कईयो ने कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस के लिए रेड हार्ट इमोजी छोडे़ हैं. वहीं, कई फैंस ऐसे भी हैं, जो तमन्ना की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.

तो वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो विजय वर्मा की किस्मत अच्छी बता रहे हैं. बता दें, विजय और तमन्ना को न्यू ईयर 2023 पार्टी में एक-दूजे को किस करते देखा गया था, जहां से इनकी लव स्टोरी ने लय पकड़ ली.

ये भी पढे़ं : Tamannaah Bhatia : बालों में गजरा, कानों में झुमका, डबल शेड साड़ी में गजब ढा रहीं तमन्ना भाटिया, फैंस बोले- Va Nu Kavalaiya
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.