ETV Bharat / entertainment

Watch : ग्लैमरस मॉम गौरी खान संग स्पॉट हुईं सुहाना खान, मां-बेटी को देख बोले फैंस- मन्नत की क्वीन और प्रिंसेस - Gauri Khan

Watch : सुहाना खान अपनी मम्मी गौरी खान संग स्पॉट हुई हैं. दोनों को एक स्टूडियो के बार स्पॉट किया गया है. यहां उनके साथ डॉन 3 के डायरेक्टर की भी बहन थी.

Suhana Khan
सुहाना खान
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 2:50 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान बहुत जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्ममेकर जोया अख्तर की द आर्चीज से सुहाना खान फिल्मी पर्दे पर दस्तक दे देंगी. इससे पहले सुहाना खान उनकी ग्लैमरस मॉम गौरी खान और द आर्चीज की मेकर जोया अख्तर संग सिटी में फुल ऑफ कूल लुक में स्पॉट हुई हैं. सुहाना, गौरी और जोया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो रहा है. बता दें, इससे पहले सुहाना खान को अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की सगाई में देखा गया था.

मां संग दिखीं सुहाना खान

बता दें, सुहाना खान को मां गौरी और जोया के साथ मशहूर म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन और एहसान नुरानी के स्टूडियो से निकलते स्पॉट किया गया है. गौरी खान ने थोड़ी देर के लिए पैप्स को अपनी झलक दिखलाई लेकिन सुहाना खान तो स्टूडियो से निकलकर सीधी कार में जा बैठीं. सुहाना खान ने व्हाइट ड्रेस पर बीज कलर जैकेट में तो उनकी ग्लैमरस मॉम गौरी खान ने टाइपोग्राफेड शर्ट और जींस कैरी की हुई थी.

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही, शाहरुख खान के फैंस हरकत में आ गये और वह सुहाना खान के लुक की जमकर तारीफ रहे हैं. एक ने सुहाना खान को इस व्हाइट ड्रेस में हॉट बताया है तो दूसरे ने लिखा है, क्वीन और प्रिंसेज ऑफ मन्नत.

बता दें, सुहाना खान की फिल्म द आर्चीज बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : The Archies में इतना स्पेशल रोल करेंगी सुहाना खान, जानें अगस्त्य नंदा से खुशी कपूर समेत किसका क्या होगा किरदार

मुंबई : शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान बहुत जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्ममेकर जोया अख्तर की द आर्चीज से सुहाना खान फिल्मी पर्दे पर दस्तक दे देंगी. इससे पहले सुहाना खान उनकी ग्लैमरस मॉम गौरी खान और द आर्चीज की मेकर जोया अख्तर संग सिटी में फुल ऑफ कूल लुक में स्पॉट हुई हैं. सुहाना, गौरी और जोया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो रहा है. बता दें, इससे पहले सुहाना खान को अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की सगाई में देखा गया था.

मां संग दिखीं सुहाना खान

बता दें, सुहाना खान को मां गौरी और जोया के साथ मशहूर म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन और एहसान नुरानी के स्टूडियो से निकलते स्पॉट किया गया है. गौरी खान ने थोड़ी देर के लिए पैप्स को अपनी झलक दिखलाई लेकिन सुहाना खान तो स्टूडियो से निकलकर सीधी कार में जा बैठीं. सुहाना खान ने व्हाइट ड्रेस पर बीज कलर जैकेट में तो उनकी ग्लैमरस मॉम गौरी खान ने टाइपोग्राफेड शर्ट और जींस कैरी की हुई थी.

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही, शाहरुख खान के फैंस हरकत में आ गये और वह सुहाना खान के लुक की जमकर तारीफ रहे हैं. एक ने सुहाना खान को इस व्हाइट ड्रेस में हॉट बताया है तो दूसरे ने लिखा है, क्वीन और प्रिंसेज ऑफ मन्नत.

बता दें, सुहाना खान की फिल्म द आर्चीज बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : The Archies में इतना स्पेशल रोल करेंगी सुहाना खान, जानें अगस्त्य नंदा से खुशी कपूर समेत किसका क्या होगा किरदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.