ETV Bharat / entertainment

WATCH: म्यूजिकल इवेंट में विजय-सामंथा की लव-केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक्ट्रेस की बीमारी पर बोले 'लाइगर' एक्टर- मैंने इसे हल्के में लिया था - विजय देवराकोंडा

WATCH: साउथ स्टार विजय देवराकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु फिल्म खुशी से चर्चा में हैं. फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इससे पहले इस जोड़ी को एक म्यूजिकल इवेंट में देखा गया है, जहां इनकी लव केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया और साथ ही एक्टर ने सामंथा की बीमारी पर बड़ा खुलासा किया.

Samantha
विजय-सामंथा
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 10:32 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म खुशी को रिलीज होने में अब बस 15 दिन ही बचे हैं. हाल ही में फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर देखने के बाद विजय और सामंथा के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, खुशी के मेकर्स स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन में जुट गए हैं. बीते दिन यानि स्वतंत्रता दिवस पर विजय और सामंथा को एक इवेंट में देखा गया. यहां, खुशी की खूबसूरत जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी. वहीं, विजय ने सामंथा की बीमारी मायोटिसिस पर भी खुलकर बात की.

इवेंट में दिखी विजय-सामंथा की खूबसूरत केमिस्ट्री

बता दें, खुशी के मेकर्स ने हैदराबाद में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया था. वहीं, सामंथा और विजय ने शो का शुरुआत अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कर फैंस का ग्रैंड वेलकम किया. इस इवेंट में सामंथा और विजय ने अपनी ही फिल्मों के गानों पर शानदार लव केमिस्ट्री वाली परफॉर्मेंस दी. वहीं, इस इवेंट से सामंथा और विजय की इस यादगार परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

सामंथा की बीमारी पर बोले विजय

वहीं, विजय ने इस इवेंट में सामंथा की बीमारी मायोसिटिस पर कई बातें बताई. एक्टर ने बताया कि सामंथा के लिए इस बीमारी से जूझते हुए शूटिंग करना कितना टफ हो रहा था. वहीं, सामंथा ने किसी भी तरह की मुश्किलों से बचने के लिए अपनी इस बीमारी के बारें बताने के लिए सहज महसूस किया. एक्टर ने कहा, सामंथा मायोटिसिस जूझ रही थीं, मैं सामंथा के चेहरे पर एक मुस्कान देखना चाहता था और चाहता था कि उनकी मेहनत से यह फिल्म हिट हो, मुझसे ज्यादा, मैं सामंथा को हंसते देखना चाहता हूं, उन्होंने फिल्म खुशी में खूब स्ट्रगल किया है, हमनें 2022 में शूटिंग शुरू की थी. हम 60 फीसदी फिल्म पूरी कर चुके थे और 35 फीसदी फिल्म बची थी, जुलाई तक सामंथा की हालत बिगड़ने लगी, उन्होंने कहा कि वह ठीक नहीं हैं, मैं और फिल्म डायरेक्टर शिवा ने कहा आप खूबसूरत दिखती हैं, तो आपको क्या दिक्कत हो रही है, हमनें इसे हल्के में लिया, लेकिन बाद में हमारी आंखें खुल गई.

बता दें, फिल्म खुशी आगामी 1 सितंबर को पांच भाषाओं (हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : Kushi Trailer OUT : लाख जतन कर हुई विजय-सामंथा की शादी में ये क्या मुसीबत आ गई, देखें रिलीज हुआ 'खुशी' का ट्रेलर

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म खुशी को रिलीज होने में अब बस 15 दिन ही बचे हैं. हाल ही में फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर देखने के बाद विजय और सामंथा के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, खुशी के मेकर्स स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन में जुट गए हैं. बीते दिन यानि स्वतंत्रता दिवस पर विजय और सामंथा को एक इवेंट में देखा गया. यहां, खुशी की खूबसूरत जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी. वहीं, विजय ने सामंथा की बीमारी मायोटिसिस पर भी खुलकर बात की.

इवेंट में दिखी विजय-सामंथा की खूबसूरत केमिस्ट्री

बता दें, खुशी के मेकर्स ने हैदराबाद में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन किया था. वहीं, सामंथा और विजय ने शो का शुरुआत अपनी शानदार परफॉर्मेंस से कर फैंस का ग्रैंड वेलकम किया. इस इवेंट में सामंथा और विजय ने अपनी ही फिल्मों के गानों पर शानदार लव केमिस्ट्री वाली परफॉर्मेंस दी. वहीं, इस इवेंट से सामंथा और विजय की इस यादगार परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

सामंथा की बीमारी पर बोले विजय

वहीं, विजय ने इस इवेंट में सामंथा की बीमारी मायोसिटिस पर कई बातें बताई. एक्टर ने बताया कि सामंथा के लिए इस बीमारी से जूझते हुए शूटिंग करना कितना टफ हो रहा था. वहीं, सामंथा ने किसी भी तरह की मुश्किलों से बचने के लिए अपनी इस बीमारी के बारें बताने के लिए सहज महसूस किया. एक्टर ने कहा, सामंथा मायोटिसिस जूझ रही थीं, मैं सामंथा के चेहरे पर एक मुस्कान देखना चाहता था और चाहता था कि उनकी मेहनत से यह फिल्म हिट हो, मुझसे ज्यादा, मैं सामंथा को हंसते देखना चाहता हूं, उन्होंने फिल्म खुशी में खूब स्ट्रगल किया है, हमनें 2022 में शूटिंग शुरू की थी. हम 60 फीसदी फिल्म पूरी कर चुके थे और 35 फीसदी फिल्म बची थी, जुलाई तक सामंथा की हालत बिगड़ने लगी, उन्होंने कहा कि वह ठीक नहीं हैं, मैं और फिल्म डायरेक्टर शिवा ने कहा आप खूबसूरत दिखती हैं, तो आपको क्या दिक्कत हो रही है, हमनें इसे हल्के में लिया, लेकिन बाद में हमारी आंखें खुल गई.

बता दें, फिल्म खुशी आगामी 1 सितंबर को पांच भाषाओं (हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : Kushi Trailer OUT : लाख जतन कर हुई विजय-सामंथा की शादी में ये क्या मुसीबत आ गई, देखें रिलीज हुआ 'खुशी' का ट्रेलर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.