मुंबई: बॉलीवुड गलियारे में दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. मशहूर फैंशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बीते रविवार को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और अपने करीबी दोस्तों के लिए एक ग्रैंड दिवाली पार्टी की मेजबानी की. पार्टी में जहां नीता अंबानी, रेखा, सलमान खान, ऐश्वर्या राय, गौरी खान, कृति सेनन, सारा अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर समेत कई सितारे पहुंचे, वहीं, सितारों से सजी महफिल में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी नजर आईं. इस पार्टी में उनके लुक ने सभी का ध्यान खींचा. वे इस पार्टी में बेहद सिंपल लुक में दिखीं.
मनीष मल्होत्रा की ग्रैंड दिलावी पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस पार्टी से कैप्टन कूल की पत्नी साक्षी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साझी बेहद साधारण ड्रेस में दिख रही हैं. उनके इस सिंपलीसिटी ने जहां कुछ लोगों का दिल जीता, वहीं कुछ लोग साक्षी के ड्रेस को लेकर ट्रोल करते दिखें.
- \
साक्षी सिंह धोनी को उनकी दोस्त पूर्णा पटेल के साथ पार्टी में स्पॉट किया गया. पार्टी में वह एक सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड गाउन में दिखीं. उन्होंने न्यूड मेकअप कर रखा था. खुले बाल और छोटा सा ईयररिंग्स उनकी सिंपलीसिटी को दिखा रहा था. उनके इस लुक की कई लोगों ने तारीफ की.
साक्षी के ड्रेस को लेकर आए ये रिएक्शन्स
एक फैन ने लिखा, 'वह बॉलीवुड के बाकी एक्ट्रेस के अपोजिट सिंपल एलिगेंट ड्रेस के साथ बहुत खूबसूरत दिख रही हैं, जिन्होंने बहुत अधिक चमकदार और भारी मेकअप कर रखा था, उसके बावजूद उतनी खास लग रही थी.' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि लोग उनकी ड्रेस के बारे में क्या कहेंगे. बस सबसे अच्छी चीजें.'
ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई माही की पत्नी साक्षी
उधर, कुछ लोगों को साक्षी का ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'वह एनाबेले बनकर क्यों आई?' जबकि एक ने लिखा है, 'उन्होंने क्या पहना है?' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, 'ऐसा लग रहा है कि स्कूल जाने वाली लड़की अपने माता-पिता के साथ पार्टी के लिए जा रही है.' एक यूजर ने तो उनके ड्रेस को 'हॉरेबल ड्रेस' कहा है. फिलहाल ऐसे कमेंट्स के बीच साक्षी की ओर से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.