हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के लिए आज 10 अक्टूबर का दिन बेहद खास है. आज रकुल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं और 10 अक्टूबर 2023 को वह 33 साल की हो गई हैं. इस मौके पर बीती राज रकुल ने अपने बॉयफ्रेंड और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग बर्थडे सेलिब्रेट किया. रकुल और जैकी को एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा जा रहा है. बीती 9 अक्टूबर की रात को रकुल मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अपने बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुईं. यहां जैकी के हाथ में बैलून हैं और रकुल काफी खुश दिख रही हैं.
रकुल के बर्थडे में पहुंचने वाले सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रकुल के बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा समेत कई स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है.
अपने बर्थडे पर रकुल सिल्वर और ग्रे कलर कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं और वहीं एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड जैकी को ऑल ब्लैक लुक के साथ हैट में देखा जा रहा है. गर्लफ्रेंड रकुल के बर्थडे पर जैकी काफी खुश दिख रहे हैं.
फैंस भी दे रहे बधाई
बता दें, रकुल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर एक्ट्रेस के फैंस उन्हें जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं, कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस जोड़ी को खूबसूरत बताया है.
रकुल ने साल 2021 में अपने इंस्टा पोस्ट में जैकी संग अपनी रिलेशनशिप का एलान किया था और तब से कपल खुलेआम एक-दूजे को बीते 2 साल से डेट कर रहा है.