ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'सालार' की सक्सेस से गदगद हुए 'बाहुबली' स्टार प्रभास, टीम संग मंदिर में टेका माथा, फिर की पार्टी - सालार पार्ट 1 सीजफायर

Prabhas : सालार स्टार प्रभास ने फिल्म की अपार सफलता के बाद मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया. प्रभास अपनी सालार की पूरी टीम के साथ इस मंदिर में पहुंचे थे. देखें वीडियो.

Prabhas
सालार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Jan 13, 2024, 10:54 AM IST

बेंगलुरू : बाहुबली स्टार प्रभास इन दिनों सफलता के सातवें आसमान पर हैं. प्रभास फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. फिल्म सालार बीती 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. प्रभास और उनकी टीम ने सालार की सक्सेस पार्टी का जश्न मनाया था. अब प्रभास, फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील, फिल्म के प्रोड्यूसर किरनगुंडूर को कर्नाटक के मैंगलोर स्थित श्री कतील दुर्गा परमेश्वर मंदिर में दर्शन करते देखा गया.

फिल्म सालार को मिली ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद टीम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. वहीं, प्रभास को व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा गया. प्रभास ने व्हाइट रंग की वूलन कैप भी लगाई हुई है. बता दें, सालार पार्ट 1 सीजफायर को केजीएफ फेम डायरेक्टर नील प्रशांत ने बनाया है.

फिल्म सालार ने इंडिया में 90 करोड़ और वर्ल्डवाइड 178.8 करोड़ रुपये से खाता खोला था. सालार ने साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली शाहरुख खान स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म जवान को पछाड़ा था. जवान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 129 करोड़ से खाता खोला था.

वहीं, सालार को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं और फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरारा है. बता दें, बीती 12 जनवरी को साउथ सिनेमा से कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें महेश बाबू की गुंटूर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर, हनु मान, मिशन चैप्टर 1, अयलान और मेरी क्रिसमस रिलीज हुई है. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सालार की कमाई पर थोड़ा असर जरूर डाला है.

ये भी पढे़ं : 'सालार सक्सेस पार्टी', 'रेबल' स्टार प्रभास ने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने का मनाया जश्न, देखें तस्वीरें

बेंगलुरू : बाहुबली स्टार प्रभास इन दिनों सफलता के सातवें आसमान पर हैं. प्रभास फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. फिल्म सालार बीती 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. प्रभास और उनकी टीम ने सालार की सक्सेस पार्टी का जश्न मनाया था. अब प्रभास, फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील, फिल्म के प्रोड्यूसर किरनगुंडूर को कर्नाटक के मैंगलोर स्थित श्री कतील दुर्गा परमेश्वर मंदिर में दर्शन करते देखा गया.

फिल्म सालार को मिली ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद टीम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. वहीं, प्रभास को व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा गया. प्रभास ने व्हाइट रंग की वूलन कैप भी लगाई हुई है. बता दें, सालार पार्ट 1 सीजफायर को केजीएफ फेम डायरेक्टर नील प्रशांत ने बनाया है.

फिल्म सालार ने इंडिया में 90 करोड़ और वर्ल्डवाइड 178.8 करोड़ रुपये से खाता खोला था. सालार ने साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली शाहरुख खान स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म जवान को पछाड़ा था. जवान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 129 करोड़ से खाता खोला था.

वहीं, सालार को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं और फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरारा है. बता दें, बीती 12 जनवरी को साउथ सिनेमा से कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें महेश बाबू की गुंटूर कारम, धनुष की कैप्टन मिलर, हनु मान, मिशन चैप्टर 1, अयलान और मेरी क्रिसमस रिलीज हुई है. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सालार की कमाई पर थोड़ा असर जरूर डाला है.

ये भी पढे़ं : 'सालार सक्सेस पार्टी', 'रेबल' स्टार प्रभास ने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने का मनाया जश्न, देखें तस्वीरें
Last Updated : Jan 13, 2024, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.