हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म सालार को लेकर चर्चा में हैं. सालार को रिलीज होने में अब एक महीना भी नहीं बचा है. प्रभार के फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज है. वहीं, प्रभास बीते कुछ दिनों से इटली में थे और अब इंडिया वापस आ गए हैं. प्रभास सालार की रिलीज से पहले भारत वापस आ गए हैं. सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से एक्टर के आने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इधर, प्रभास को देख उनके फैंस की एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. सोशल मीडिया पर प्रभास के फैंस एक बार फिर हरकत में आ गये हैं.
सर्जरी कराकर लौटे बाहुबली
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास इटली में अपने घुटने की सर्जरी कराने के लिए गये थे. प्रभास कुछ हफ्ते ही इटली के लिए रवाना हुए थे. अब भारत वापस आकर प्रभास फिल्म सालार के प्रमोशन में जुटने वाले हैं. बता दें, केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सालार दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा था कि फिल्म साहो की शूटिंग के दौरान प्रभास को घुटने में चो लगी थी.
फैंस हुए क्रेजी
वहीं, प्रभास को हैदराबाद एयपोर्ट पर देख एक्टर के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. प्रभास के फैंस हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉटिंग वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
शाहरुख-प्रभास का मुकाबला
बता दें, दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा क्लेश होने जा रहा है. 22 दिसंबर को ना सिर्फ प्रभास की सालार रिलीज होगी, बल्कि शाहरुख खान, विक्की कौशल और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म डंकी फिल्म रिलीज होगी. ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर धमाका होना तय है.