ETV Bharat / entertainment

WATCH : रैंप पर छाया कियारा आडवाणी का बोल्ड 'बार्बी' लुक, भरी महफिल में सासू मां को दिया Flying Kiss - कियारा आडवाणी

WATCH : सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टार वाइफ कियारा आडवाणी ने एक फैशन इवेंट में अपने बोल्ड बार्बी लुक से पूरी महफिल ही लूट ली और यहां एक्ट्रेस अपनी सासू मां के साथ पहुंची थी. देखें वीडियो

Kiara Advani
सिद्धार्थ मल्होत्रा
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Jul 26, 2023, 10:20 AM IST

हैदराबाद : हालिया हॉलीवुड रिलीज फिल्म 'बार्बी' का खुमार बॉलीवुड स्टार्स भी छा रहा है. ज्यादातर एक्ट्रेस को बार्बी लुक में स्पॉट किया जा रहा है. कई एक्ट्रेस ने फिल्म बार्बी देखने के बाद अपना रिएक्शन भी दिया है. अब 'शेरशाह' फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने रैंप पर अपना बोल्ड बार्बी लुक फ्लॉन्ट किया है. बीती रात कियारा आडवाणी को एक इवेंट में देखा गया. यहां कियारा आडवाणी ने अपने बोल्ड बार्बी लुक से इस इवेंट की पूरी महफिल ही लूट ली है. बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की खूबसूरत परी से जैसा पत्नी कियारा आडवाणी इस इवेंट में अपनी सासू मां संग पहुंची थी.

कियारा आडवानी का बोल्ड बार्बी लुक

अब सोशल मीडिया पर कियारा का बोल्ड बार्बी लुक और रैंप से सासू मां के प्रति उनका प्यार खूब वायरल हो रहा है. बता दें, कियारा ने रैंप से अपनी सासू मां को फ्लाइंग किस भी किया था. कियारा आडवाणी को फागुनी शैन पिकॉक के लिए आईसीड्ल्यू 2023 इवेंट में रैंप करते देखा गया.

यहां कियारा ने पिंक रंग की सेक्सी और हॉट ड्रेस पहनी हुई थी. इस थाई हाई स्लिट ड्रेस में कियारा आडवाणी ने अपनी बोल्डनेस से पूरे इवेंट की शोभा बढ़ाई और रैंप पर जमकर अपना जलवा दिखाया.

कियारा आडवाणी के दूसरे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस पहले तो अपनी सासू मां से स्टेज पर गले मिलती हैं और फिर रैंप पर उनके सामने आकर उन्हें फ्लाइिंग किस करती हैं.

कियारा आडवाणी के ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं और फैंस कियारा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Sid Kiara Video : पत्नी कियारा को बारिश में छतरी से प्रोटेक्ट करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो देख बोले फैंस- How Caring Husband

हैदराबाद : हालिया हॉलीवुड रिलीज फिल्म 'बार्बी' का खुमार बॉलीवुड स्टार्स भी छा रहा है. ज्यादातर एक्ट्रेस को बार्बी लुक में स्पॉट किया जा रहा है. कई एक्ट्रेस ने फिल्म बार्बी देखने के बाद अपना रिएक्शन भी दिया है. अब 'शेरशाह' फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने रैंप पर अपना बोल्ड बार्बी लुक फ्लॉन्ट किया है. बीती रात कियारा आडवाणी को एक इवेंट में देखा गया. यहां कियारा आडवाणी ने अपने बोल्ड बार्बी लुक से इस इवेंट की पूरी महफिल ही लूट ली है. बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की खूबसूरत परी से जैसा पत्नी कियारा आडवाणी इस इवेंट में अपनी सासू मां संग पहुंची थी.

कियारा आडवानी का बोल्ड बार्बी लुक

अब सोशल मीडिया पर कियारा का बोल्ड बार्बी लुक और रैंप से सासू मां के प्रति उनका प्यार खूब वायरल हो रहा है. बता दें, कियारा ने रैंप से अपनी सासू मां को फ्लाइंग किस भी किया था. कियारा आडवाणी को फागुनी शैन पिकॉक के लिए आईसीड्ल्यू 2023 इवेंट में रैंप करते देखा गया.

यहां कियारा ने पिंक रंग की सेक्सी और हॉट ड्रेस पहनी हुई थी. इस थाई हाई स्लिट ड्रेस में कियारा आडवाणी ने अपनी बोल्डनेस से पूरे इवेंट की शोभा बढ़ाई और रैंप पर जमकर अपना जलवा दिखाया.

कियारा आडवाणी के दूसरे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस पहले तो अपनी सासू मां से स्टेज पर गले मिलती हैं और फिर रैंप पर उनके सामने आकर उन्हें फ्लाइिंग किस करती हैं.

कियारा आडवाणी के ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं और फैंस कियारा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Sid Kiara Video : पत्नी कियारा को बारिश में छतरी से प्रोटेक्ट करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो देख बोले फैंस- How Caring Husband
Last Updated : Jul 26, 2023, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.