मुंबई : शर्लिन चोपड़ा अपनी बोल्डनेस से ज्यादातर चर्चा में रहती हैं. उनके पास काम कुछ खास है नहीं. अगर शर्लिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर घुमाएंगे तो आपका दिल और दिमाग दोनों ही होश खो बैठेगा. शर्लिन अब पैपराजी के बीच ज्यादा जाने लगी हैं. शर्लिन चोपड़ा वहीं हैं, जिन्होंने शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. खैर, फिलहाल शर्लिन चोपड़ा इस बात को लेकर तेजी से चर्चा में आ गई हैं कि उन्होंने पहले तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी संग शादी करने की इच्छा जताई और फिर एक शर्त भी रख दी. अब सोशल मीडिया पर शर्लिन चोपड़ा का यह बयान आग की तरह फैल गया है. आइए जानते हैं किस शर्त पर शर्लिन चोपड़ा आम चुनाव 2024 के लिए दिन-रात एक कर रहे राहुल गांधी से शादी करना चाहती हैं.
किस शर्त पर शादी करना चाहती हैं ?
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रह एक वीडियो में जब शर्लिन से पूछा गया कि क्या आप राहुल गांधी से शादी करना चाहती हैं. तो इस पर शर्लिन ने बेहिचक कहा, क्यों नहीं, पर मैं चाहती हूं कि शादी के बाद मेरा सरनेम चोपड़ा ही रहे.' अगर इस वीडियो में शर्लिन की बात राहुल गांधी तक पहुंच गई तो शायद उनके भी कान खड़े हो सकते हैं.
दोनों की नजर करियर पर
बता दें, राहुल गांधी अभी 53 साल के हो रहे हैं और अभी तक उनके हाथ पीले नहीं हुए हैं. वहीं, शर्लिन चोपड़ा 36 साल की हैं और उनकी लाइफ में भी अभी तक किसी ने भी एंट्री नहीं ली है. ऐसे में राहुल और शर्लिन दोनों के लिए ही शादी एक ढेढ़ी खीर बन चुकी है, क्योंकि राहुल गांधी की नजर पीएम की कुर्सी पर है तो वहीं शर्लिन का बॉलीवुड में करियर पर फोकस करने पर लगी हुई हैं, लेकिन मॉडल की लाइफ विवादों से भरी हुई है.
शर्लिन आए दिन सोशल मीडिया पर आकर यह बताती रहती हैं कि उनके साथ क्या-क्या जुल्म हुए हैं. बता दें, पोर्नोग्राफी केस में जेल की हवा खा चुके एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर भी शर्लिन ने संगीन आरोप लगाए थे और इस चक्कर में मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सांवत भी मॉडल से भिड़ गई थीं.