मुंबई : दीपिका पादुकोण एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं. इस बार भी दीपिका को फुल ऑफ स्टाइलिश लुक में देखा गया. एयरपोर्ट पर जिस किसी ने भी दीपिका का एयरपोर्ट लुक देखा तो बस देखता ही रह गया. वहीं, पैप्स की नजरें भी दीपिका से हटने का नाम नहीं ले रही थीं. यहां, दीपिका को फुल ऑफ स्टाइल के साथ-साथ फुल ऑफ कॉन्फिडेंट मूड भी देखा गया.
एयरपोर्ट पर दीपिका को देख पैप्स हबड़-तबड़ में उनकी तस्वीरें निकालने लगे. पैप्स मैम-मैम करते रह गए और दीपिका अपनी नीले रंग की कार में रवाना हो गईं. अब एयरपोर्ट से आया दीपिका पादुकोण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. दीपिका के फैंस के लिए उनका यह वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है.
अब सोशल मीडिया पर दीपिका के इस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स भी आने शुरू हो गए हैं. ज्यादातर फैंस को दीपिका का यह क्लीन एयरपोर्ट लुक बेहद भा रहा है और वो जमकर दीपिका के लुक की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें, दीपिका पादुकोण स्टार हसबैंड रणवीर सिंह की आज 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की स्क्रीनिंग से नदारद थी.
ऐसे में जब फैंस ने रणवीर सिंह को स्क्रीनिंग पर अकेला देखा तो एक बार फिर कपल की रिलेशनशि पर सवाल खड़ा हो गया. अब दीपिका पादुकोण मुंबई लौट चुकी हैं और हो सकता है कि वह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अपने स्टार हसबैंड रणवीर सिंह के साथ देखें.
ये भी पढे़ं : WATCH :रणबीर कपूर संग स्पॉट हुईं नुसरत भरूचा, जोड़ी देख एक्साइटेड हुए फैंस, बोले- अब होगा बड़ा धमाका