मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के रूमर्ड गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के चर्चे छाए हुए हैं. दोनों ने भले ही अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान ना दिया हो, मगर दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. अनन्या पांडे और आदित्य विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ स्टारर 'मेरी क्रिसमस' के स्क्रीनिंग में साथ पहुंचे. खूबसूरत जोड़े को देखकर लोगों ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया देखिए यहां.
बता दें कि 'मेरी क्रिसमस' स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर साथ में नजर आए, जहां दोनों को देखते लोगों ने धड़ाधड़ कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया. वीडियो में अनन्या पांडे व्हाइट सूट में प्यारी लग रही हैं तो वहीं, आदित्य चेक शर्ट के साथ कॉफी कलर की पैंट के साथ सिर पर हैट लगाए नजर आ रहे हैं. आदित्य लेटेस्ट वीडियो में डैशिंग लग रहे हैं. कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्म मेरी क्रिसमस इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है.
फिल्म के बारे में आगे बता दें कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट भी मिल चुका है. फिल्म की स्क्रीनिंग इवेंट में आदित्य-अनन्या के साथ ही हिमेश रेशमिया अपनी वाइफ सोनिया कपूर के साथ तो नेशनल क्रश हैंडसम हंक रोहित सराफ भी इवेंट में शामिल हुए. वहीं, वाइफ कैटरीना कैफ को सपोर्ट करने के लिए विक्की कौशल भी इवेंट में शामिल हुए.