हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को स्पॉट किया गया था. अब अक्षय कुमार को यूपी के सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी मैदान में स्पॉट किया गया है. यहां वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. यहां, अक्षय कुमार लोकल फैंस से बार-बार मिलते नजर आ रहे हैं.
-
#WATCH | Actor Akshay Kumar in Uttar Pradesh's Sitapur for the shooting of his upcoming film 'Sky Force' pic.twitter.com/jzd2hLXtkZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Actor Akshay Kumar in Uttar Pradesh's Sitapur for the shooting of his upcoming film 'Sky Force' pic.twitter.com/jzd2hLXtkZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 29, 2023#WATCH | Actor Akshay Kumar in Uttar Pradesh's Sitapur for the shooting of his upcoming film 'Sky Force' pic.twitter.com/jzd2hLXtkZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 29, 2023
बीती मंगलवार की शाम भी अक्षय कुमार को यहां देखा गया है. यहां मैदान में खिलाड़ी को बाइक चलाते हुए देखा गया है. अक्षय कुमार ने व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है और तेजी से बाइक चलाते दिख रहे हैं.
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के बाद अपने फैंस से बाइक से मिलने पहुंचे. यहां, अक्षय कुमार के कई फैंस मौजूद थे, जो अपने चहेते एक्टर को पास से देखकर खिल उठे. वहीं, जब अक्षय कुमार को एक साथ से बाइक चलाते हुए देखा गया तो वहां कुछ सवाल भी करने लग गए.
एयरफोर्स ऑफिसर बनेंगे अक्षय कुमार
बता दे, फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार एक एयरफोर्स अधिकारी का रोल करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान और निम्रत कौर भी लीड रोल में नजर आएंगे. अक्षय कुमार के साथ निम्रत को फिल्म एयरलिफ्ट और सारा को फिल्म अतरंगी में देखा गया था. यह दूसरी बार है जब दोनों ही एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही हैं. यह फिल्म एक सत्य घटना पर बेस्ड है,.
वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग यहां आगामी 5 सितंबर तक जारी रहेगी. इससे पहले अक्षय कुमार पीएसी में दौड़ लगाते स्पॉट हुए थे. यहां कुछ एक्शन सीन भी शूट किए गये हैं.