हैदराबाद : चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के तकरीबन डेढ़ महीने बाद भी चर्चा में बनी हुई है. सस्ते बजट में बनी फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म ने 250 करोड़ रुपये की चौंकाने वाली कमाई की थी. अब फिल्म के चर्चा में आने की वजह है विकीपीडिया पर फिल्म का विवरण. दरअसल, विकीपीडिया ने फिल्म को 'काल्पनिक', 'गलत' और 'साजिश' से जुड़ी एक फिल्म बताया है. अब विकीपीडिया के फिल्म के प्रति इस विवरण को देख फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का पारा हाई हो गया है. इस बाबत उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी भड़ास निकाली है.
विवेक ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का ऐसा विवरण देने पर विकीपीडिया को लताड़ा भी है. विवेक ने ट्विटर पर 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर विकीपीडिया द्वारा दिए गये विवरण का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय विकीपीडिया, आप इसमें इस्लामोफोबिया, प्रोपेगेंडा, संघी और कट्टर जैसे शब्द जोड़ना भूल गए हैं. आप अपनी धर्मनिरपेक्ष पहचान खोते जा रहे हैं. इसमें जल्द सुधार करें.’ विवेक का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बता दें, फिल्म की कहानी 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी पर बनी है. फिल्म ने एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की, तो वहीं फिल्म की वजह से देश दो धड़ों में बट गया था.
किसी ने फिल्म को लेकर निगेटिव विचार रखे तो किसी ने फिल्म को दिल से लगाया. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.
ये भी पढे़ं : मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती? वायरल तस्वीर का एक्टर के बेटे ने बताया सच