हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेता में से एक नसीरुद्दीन शाह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने विचारों से भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुकीं मौजूदा साल में रिलीज हुई फिल्में गदर 2, द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि इस कंटेंट की फिल्में उन्हें डिस्टर्ब करती हैं. नसीरुद्दीन के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तेजी पकड़ी थी और इस पर एक तरफ एक्टर्स को उनके फैंस का सपोर्ट मिला तो दूसरी तरफ उन्हें इन फिल्मों को सांप्रदायिकता और धर्म से जोड़कर देखने पर ट्रोल होना पड़ा था. अब इस मुद्दे पर विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बयान आया है. डायरेक्टर ने नसीरुद्दीन शाह पर जोरदार पलटवार किया है.
क्या बोले विवेक अग्निहोत्री ?
बता दें, विवेक ने बीती 12 सितंबर को भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म द वैक्सीन वार को ट्रेलर लॉन्च किया है. ऐसे में विवेक एक बार फिर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो कोरोनाकाला का काला अध्याय पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं. अब विवेक ने फिल्म पर बात करते हुए उस मुद्दे पर भी अपना जवाब दर्ज कराया, जिसमें नसीरुद्दीन शाह ने उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बेकार बताया था.
डायरेक्टर ने कहा है, नसीरुद्दीन ऐसी फिल्मों को लेकर हमेशा नेगेटिव सोचते आए हैं, उन्हें वो फिल्में पसंद आती हैं, जिसमें भारत की छवि को नेगेटिव दिखाया जाता है, कुछ लोग अपने जीवन में काफी दुखी हैं और फिर उनका फोकस सिर्फ नेगेटिव बातों पर होता है, मुझे नहीं पता नसीरुद्दीन भाई का क्या पसंद है, मैं उनकी एक्टिंग पसंद करता हूं और मैंने अपनी फिल्म द ताशकंद फाइल्स में उन्हें कास्ट किया था, अब उनके विचारों से लगता है कि वह बूढ़े हो गये हैं...और काफी परेशान हैं'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
द वैक्सीन वार का ट्रेलर
बता दें, द कश्मीरा फाइल्स के बाद अब विवेक फिल्म द वैक्सीन वार से हंगामा करने जा रहे हैं. फिल्म आगामी 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर बीती 12 सितंबर को रिलीज हुआ था.