ETV Bharat / entertainment

Anushka Sharma: अनुष्का को 'सर' कहने पर विराट कोहली का अजीबो-गरीब रिएक्शन, कहा- 'विराट मैम भी बोल दो' - विराट कोहली की स्पेशल डिनर पार्टी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी पूरी टीम के लिए एक स्पेशल डिनर पार्टी की मेजबानी की. मौके पर एक्ट्रेस की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी थीं. पार्टी के साथ मौके पर हंसी-मजाक का भी दौर चला. पढ़ें पूरी खबर..

virat kohli Anushka Sharma
विराट कोहली अनुष्का शर्मा
author img

By

Published : May 11, 2023, 9:41 AM IST

Updated : May 11, 2023, 9:50 AM IST

मुंबई: विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बुधवार को मुंबई में अपने रेस्तरां में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के लिए एक स्पेशल डिनर पार्टी की मेजबानी की. इस दौरान मीडिया कर्मियों की ओर से बॉलीवुड एक्ट्र्स अनुष्का शर्मा को 'सर' कहे जाने के बाद विराट कोहली ने चिढ़ाया, 'विराट मैम भी बोल दे'.

  • Virat Kohli and Anushka Sharma at One8 Commune Restaurant in Juhu.

    A guy by mistake says Anushka sir.

    Virat - "speak Virat ma'am also". 😂 pic.twitter.com/Efi0N9suyL

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि स्पेशल डिनर पार्टी के दौरान अनुष्का और विराट काफी खूबसूरत लग रहे थे. अनुष्का ने सफेद पैंट के साथ एक स्लीवलेस धारीदार सफेद शर्ट पहनी थी, जबकि विराट ने एक प्रिंटेड शर्ट का विकल्प चुना था. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने इस अवसर मजाक उड़ाने के अवसर को व्यर्थ नहीं जाने दिया. उन्होंने पत्रकारों की ओर से अनुष्का शर्मा को सर कहे जाने पर कहा, 'विराट मैम भी बोल दे एक बार. (कृपया एक बार विराट को 'मैम' कह दें!) इस वाक्या के बाद विराट और अनुष्का के साथ वहां मौजूद सभी लोग हंसी में लोटपोट दिखें. इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

बता दें विराट कोहली फ्रेंचाइजी 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' के लिए खेलते हैं. दूसरी ओर 'रब ने बना दी जोड़ी' की एक्ट्रेस अपने भाई करनेश शर्मा निर्मित फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी.' 'विराट और अनुष्का कपल बीच में कभी बेंगलुरू में तो कभी दिल्ली में गोल कर रहे हैं.' कुछ दिन पहले विराट ने अपनी पत्नी के साथ एक खूबसूरत फ्रेम शेयर किया था.

'तस्वीर में विराट को काले रंग में देखा जा सकता है.' हाथ में एक क्लासिक घड़ी के साथ एक दिल्ली-वाला-लद्दा वाइब लाने के लिए कोहनी तक मुड़ी हुई शर्ट, जो अनुष्का की कमर के चारों ओर घूमती है. एक सुंदर नारंगी रंग की ड्रेस पहनी हुईं हैं. कैमरे के लिए पोज देते समय अनुष्का खुले बालों और चौड़ी मुस्कान के साथ बहुत खूबसूरत लग रही थीं. विराट ने दो दिलों के साथ बीच में एक इमोजी के साथ तस्वीर को कैप्शन दिया.
(इनपुट-एएनआई)

ये भी पढ़ें-Virushka : पति विराट कोहली संग डेट पर अनुष्का शर्मा, कपल की खूबसूरत केमिस्ट्री देख बोला फैन- Best Couple In The World

मुंबई: विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बुधवार को मुंबई में अपने रेस्तरां में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के लिए एक स्पेशल डिनर पार्टी की मेजबानी की. इस दौरान मीडिया कर्मियों की ओर से बॉलीवुड एक्ट्र्स अनुष्का शर्मा को 'सर' कहे जाने के बाद विराट कोहली ने चिढ़ाया, 'विराट मैम भी बोल दे'.

  • Virat Kohli and Anushka Sharma at One8 Commune Restaurant in Juhu.

    A guy by mistake says Anushka sir.

    Virat - "speak Virat ma'am also". 😂 pic.twitter.com/Efi0N9suyL

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि स्पेशल डिनर पार्टी के दौरान अनुष्का और विराट काफी खूबसूरत लग रहे थे. अनुष्का ने सफेद पैंट के साथ एक स्लीवलेस धारीदार सफेद शर्ट पहनी थी, जबकि विराट ने एक प्रिंटेड शर्ट का विकल्प चुना था. आरसीबी के पूर्व कप्तान ने इस अवसर मजाक उड़ाने के अवसर को व्यर्थ नहीं जाने दिया. उन्होंने पत्रकारों की ओर से अनुष्का शर्मा को सर कहे जाने पर कहा, 'विराट मैम भी बोल दे एक बार. (कृपया एक बार विराट को 'मैम' कह दें!) इस वाक्या के बाद विराट और अनुष्का के साथ वहां मौजूद सभी लोग हंसी में लोटपोट दिखें. इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

बता दें विराट कोहली फ्रेंचाइजी 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' के लिए खेलते हैं. दूसरी ओर 'रब ने बना दी जोड़ी' की एक्ट्रेस अपने भाई करनेश शर्मा निर्मित फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी.' 'विराट और अनुष्का कपल बीच में कभी बेंगलुरू में तो कभी दिल्ली में गोल कर रहे हैं.' कुछ दिन पहले विराट ने अपनी पत्नी के साथ एक खूबसूरत फ्रेम शेयर किया था.

'तस्वीर में विराट को काले रंग में देखा जा सकता है.' हाथ में एक क्लासिक घड़ी के साथ एक दिल्ली-वाला-लद्दा वाइब लाने के लिए कोहनी तक मुड़ी हुई शर्ट, जो अनुष्का की कमर के चारों ओर घूमती है. एक सुंदर नारंगी रंग की ड्रेस पहनी हुईं हैं. कैमरे के लिए पोज देते समय अनुष्का खुले बालों और चौड़ी मुस्कान के साथ बहुत खूबसूरत लग रही थीं. विराट ने दो दिलों के साथ बीच में एक इमोजी के साथ तस्वीर को कैप्शन दिया.
(इनपुट-एएनआई)

ये भी पढ़ें-Virushka : पति विराट कोहली संग डेट पर अनुष्का शर्मा, कपल की खूबसूरत केमिस्ट्री देख बोला फैन- Best Couple In The World

Last Updated : May 11, 2023, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.