हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का डंका अब पूरी दुनिया में बज रहा है. साउथ फिल्मों ने एक्शन और कंटेंट के मामले में बॉलीवुड को बहुत पीछे छोड़ दिया है. अब चारों ओर साउथ फिल्मी की तूती बोल रही है. अल्लू अर्जून की 'पुष्पा' और हिटमेकर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के धमाका करने के बाद दर्शकों को अब रॉकिंग स्टार यश की मच अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर-2 और तमिल एक्टर और सुपरस्टार विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बीस्ट' (रॉ) का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 'बीस्ट' अगले हफ्ते (13 अप्रैल) को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. फिल्म 'बीस्ट' पर कुवैत में रिलीज होने पर बैन लगा दिया है. फिल्म पर बैन लगने की वजह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है.
कुवैत में क्यों बैन हुई 'बीस्ट' ?
कुवैत के सूचना विभाग ने फिल्म की रिलीजिंग पर बैन लगा दिया है. कुवैत में फिल्म पर बैन लगाने का कारण पाकिस्तान बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म में पाकिस्तान और आतंकवाद के चित्रण के कारण यह निर्णय लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पर बैन लगाने का कारण कुछ और भी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 'बीस्ट' में विजय के कैरेक्टर को पाकिस्तान के एक उच्च अधिकारी से भिड़ते दिखाया गया है, इसलिए कुवैत का सेंसर बोर्ड फिल्म में पाकिस्तान विरोधी भावना का चित्रण करने से खुश नहीं है. इसलिए उन्होंने फिल्म को अपने यहां रिलीज करने से मना कर दिया है.
'बीस्ट' की कमाई पर पड़ेगा असर?
ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो, कुवैत सिनेमा के लिहाज से एक अहम क्षेत्र है, लेकिन फिल्म 'बीस्ट' के यहां रिलीज ना होने से इसकी कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि 'बीस्ट' को दुबई, कतर, बहरीन जैसे आदि इस्लामिक देशों में बिना किसी रोक-टोक के रिलीज किया जाएगा. वहीं, फिल्म नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया आदि बड़े देशों में भी रिलीज होगी.
बता दें, फिल्म पहले तमिल भाषा में ही रिलीज होनी थी, लेकिन 'पुष्पा' और 'आरआरआर' की दुनियाभर और हिंदी में मोटी कमाई देख मेकर्स ने इसे तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज करने का फैसला लिया.
'केजीएफ-2' से होगा सीधा मुकाबला
बॉक्स ऑफिस पर अगले हफ्ते बहुत बड़ा धमाका होने वाला है. क्योंकि 13 अप्रैल को 'बीस्ट' और 14 अप्रैल को मच अवेटेड फिल्म 'KGF Chapter-2' रिलीज होने जा रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ-2' और 'बीस्ट' के बीच बड़ा घमासान देखने को मिलेगा.
बता दें, 'केजीएफ-2' भी एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसका हिंदी पट्टी के दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इधर, 'बीस्ट' को हिंदी में 600 से 700 स्क्रीन मिले है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा हल्ला होने वाला है. वहीं, इन दोनों फिल्मों के बीच बॉलीवुड से शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' रिलीज होगी जो, रिलीज के दिन ही दम तोड़ती नजर आ सकती है.
ये भी पढे़ं : RRR 1000 cr Success Party: आमिर खान समेत पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स, मिलकर काटा केक