ETV Bharat / entertainment

Vijay Sethupathi Farzi Look : बर्थडे पर जारी हुआ विजय सेतुपति का 'फर्जी' लुक, यहां देखिए - विजय सेतुपति फर्जी लुक

साउथ स्टार विजय सेतुपति ओटीटी पर 'फर्जी' के जरिए एक्टिंग का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं. इम थ्रिलर का एक शॉर्ट वीडियो विजय सेतुपति के जन्मदिन पर निर्माताओं ने जारी किया है. यहां देखिए...

south star vijay sethupathi
साउथ स्टार विजय सेतुपति
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:45 PM IST

चेन्नई: मक्कल सेलवन विजय सेतुपति के जन्मदिन पर प्रशंसकों को 'फर्जी' में उनका लुक देखने को मिल रहा है. प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अभिनेता को माइकल के रूप में दिखाया गया है, जो शाहिद कपूर द्वारा निभाए गए कलाकार की तलाश करने वाला सुपरकॉप है. वेब सीरीज 'फर्जी' का धमाकेदा ट्रेलर शुक्रवार (13 जनवरी ) को जारी कर दिया गया है. इस सीरीज में साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ शाहिद कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे.

बता दें कि यह वीडियो उस पुलिस अधिकारी के जीवन की एक झलक देता है, जो देश से जालसाजी के नेटवर्क को खत्म करने पर तुला हुआ है और इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है. मनसुख (केके मेनन) और कलाकार को पकड़ने के लिए जब पुलिस मैन तैयार होता है तो उसकी मिलनसार हरकतों को नजरअंदाज करना मुश्किल होता है. पैर थिरकने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक से भरपूर वीडियो दुनियाभर में उनके प्रशंसकों और दर्शकों के लिए एक आदर्श विजुअल ट्रीट कहा जा सकता है.

आगे बता दें कि 'फर्जी' राज और डीके के साथ आठ-एपिसोड की एक क्राइम थ्रिलर है, जिसे एक चतुर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट द्वारा बताया गया है. मक्कल सेलवन विजय सेतुपति के 'फर्जी' लुक को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है. (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Farzi Trailer OUT: शाहिद कपूर की सीरीज 'फर्जी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बताई मिडिल क्लास लोगों की 'औकात'

चेन्नई: मक्कल सेलवन विजय सेतुपति के जन्मदिन पर प्रशंसकों को 'फर्जी' में उनका लुक देखने को मिल रहा है. प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अभिनेता को माइकल के रूप में दिखाया गया है, जो शाहिद कपूर द्वारा निभाए गए कलाकार की तलाश करने वाला सुपरकॉप है. वेब सीरीज 'फर्जी' का धमाकेदा ट्रेलर शुक्रवार (13 जनवरी ) को जारी कर दिया गया है. इस सीरीज में साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ शाहिद कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे.

बता दें कि यह वीडियो उस पुलिस अधिकारी के जीवन की एक झलक देता है, जो देश से जालसाजी के नेटवर्क को खत्म करने पर तुला हुआ है और इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है. मनसुख (केके मेनन) और कलाकार को पकड़ने के लिए जब पुलिस मैन तैयार होता है तो उसकी मिलनसार हरकतों को नजरअंदाज करना मुश्किल होता है. पैर थिरकने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक से भरपूर वीडियो दुनियाभर में उनके प्रशंसकों और दर्शकों के लिए एक आदर्श विजुअल ट्रीट कहा जा सकता है.

आगे बता दें कि 'फर्जी' राज और डीके के साथ आठ-एपिसोड की एक क्राइम थ्रिलर है, जिसे एक चतुर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट द्वारा बताया गया है. मक्कल सेलवन विजय सेतुपति के 'फर्जी' लुक को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है. (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Farzi Trailer OUT: शाहिद कपूर की सीरीज 'फर्जी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बताई मिडिल क्लास लोगों की 'औकात'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.