हैदराबाद : दिग्गज अभिनेता शिव सुब्रामण्यम का बीती रविवार की रात निधन हो गया. मशहूर फिल्म मेकर हंसल मेहता ने एक्टर के निधन की जानकारी ट्वीट कर दी. शिव एक एक्टर होने के साथ-साथ अवार्ड विनिंग स्क्रीनराइटर थे. उन्हें कई हिंदी फिल्मों और वेबसीरीज में देख गया है. एक्टर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
शिव के निधन की दुखद खबर देते हुए हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, "गंभीर और हार्दिक दुःख के साथ, हम आपको मानव रूप में सबसे प्रतिष्ठित और महान लोगों में से एक- हमारे प्रिय शिव सुब्रह्मण्यम के निधन के बारे में सूचित करना चाहता हूं, अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, उन्हें व्यक्तिगत रूप से और साथ ही पेशेवर रूप से बहुत प्यार और सम्मानित किया गया था'.
- — Hansal Mehta (@mehtahansal) April 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 11, 2022
">— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 11, 2022
शिव को हाल ही में फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें फिल्म रॉकी हैंडसम, 2 स्टेट्स, हिचकी, कमीने, द्रोहकाल और स्टेनली का डिब्बा जैसी बड़े बैनर की फिल्मों में देखा गया था. उन्हें फिल्म परिंदा के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले के अवार्ड से नवाजा गया था.
दिग्गज अभिनेता के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
ये भी पढे़ं : साउथ के इस दिग्गज एक्टर का बर्थडे के दिन निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री