मुंबई: सेलिब्रिटी कपल वत्सल सेठ और इशिता दत्ता हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. इशिता ने 19 जुलाई को एक बेबी बॉय को जन्म दिया. बीते गुरुवार को कपल ने बच्चे की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा भी की. वहीं, अब इशिता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है.
शुक्रवार को पैपराजी ने वत्सल सेठ और इशिता दत्ता को हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया है. कपल ने अपने बच्चे के साथ पैपराजी को पोज दिए. न्यू मॉम बनी इशिता जहां पर्पल और व्हाइट कलर के फ्रॉक सूट में दिखीं, वहीं वत्सल ग्रीन और पर्पल कलर के टी-शर्ट में नजर आए. एक्टर ने अपने टी-शर्ट को व्हाइट ट्राउजर के साथ पेयर कर रखा था.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कपल का वीडियो साझा किया है. वीडियो के सामने आते ही कपल के फैंस उन्हें माता-पिता बनने की बधाई देना शुरू कर दिया है. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, ब्यूटीफुल कपल को बधाई.' अन्य फैंस ने कमेंट सेक्शन को फायर इमोजी और बधाइयों और शुभकामनाओं से भर दिया है.
बीते गुरुवार को कपल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बच्चे के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी, जिसके कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा था, हम. हमें एक बेबी बॉय का आशीर्वाद मिला है. प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.' इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड एक्टर काजोल ने कमेंट सेक्शन में ताली वाली इमोजी छोड़ी. वहीं, जेनिफर विंगेट, कुशल टंडन, अनीता एच रेड्डी, रिधिमा पंडित जैसे कई टीवी स्टार्स ने कपल को पेरेंट बनने की बधाई दी.