हैदराबाद: बॉलीवुड को 'दंगल' जैसी दमदार फिल्म देने वाले जबरदस्त डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म 'बवाल' की शूटिंग खत्म कर दी है. इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं. एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर बतौर लीड स्टारकास्ट फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के साथ यह पता चल गया है कि फिल्म कब रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म 'बवाल' के शूट के आखिरी दिन से वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म की पूरी टीम संग सेल्फी लेते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर वरुण धवन ने लिखा है, 'हमने मचा दिया है हर जगह बवाल, अज्जू भैया स्टाइल में खत्म की शूटिंग, अगला बवाल होगा थिएटर में 7 अप्रैल को'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, फिल्म की शूटिंग पांच देशों के 10 खूबसूरत शहरों में हुई है, जिसमें जर्मनी, पेरिस और पोलैंड जैसे देश शामिल हैं. वरुण और जाह्नवी ने समय-समय पर शूट लोकेशन से अपनी तस्वीरें भी साझा की थी. वहीं, जाह्नवी ने फिल्म से अपने शूट पूरे होने पर सेट से कई तस्वीरें साझा की थी और अब फिल्म की पूरी शूटिंग खत्म हो चुकी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, वरुण और जाह्नवी कपूर पहली बार किसी फिल्म में साझ नजर आने वाले है. यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले वरुण फिल्म जुग-जुग जियो में नजर आए थे. धर्मा प्रोड्क्शन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया था. वहीं, हाल ही में जाह्नवी की फिल्म गुड लक जेरी रिलीज हुई है, जिसमें वह काम की तलाश में एक बिहारिन लड़की के किरदार में दिख रही हैं.
ये भी पढे़ं : सलमान खान को मिला गन लाइसेंस, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मिली थी धमकी