हैदराबाद : करण मल्होत्रा निर्देशित और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' से एक के बाद एक कास्ट के लुक सामने आ रहे हैं. गुरुवार को फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसके आते ही संजू के फैंस में खलबली मच गई थी. अब फिल्म से लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसके लिए मेकर्स ने एक पोस्टर जारी किया है. फिल्म में वाणी के किरदार का नाम सोना है.
अब रणबीर के फैंस में इस फिल्म को देखने की बेचैनी पैदा हो गई है. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर और फिर टीजर रिलीज हुआ था. गुरुवार को फिल्म से संजय का दत्त का किरदार सामने आ गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम दरोगा शुद्ध सिंह हैं. पोस्टर में संजय दत्त के माथे पर त्रिपुंड और चेहरे पर इविल मुस्कान है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, इससे पहले रिलीज हुई 1.21 मिनट के टीजर की शुरुआत संजय दत्त के जबरदस्त रोल से ही शुरु हुई थी. वहीं, अगले ही पल में जंग के मैदान में रणबीर कपूर फिल्म में अपने दुश्मन संजय दत्त की तरफ बढ़ते नजर आते हैं.
टीजर के मुताबिक रणबीर कपूर 'शमशेरा' के किरदार में आदिवासी समुदाय को बचाने निकल रहे हैं. 'शमशेरा' जो कर्म से डकैत और धर्म से आजाद है, लेकिन जरूरमंदों का रखवाला है. टीजर के अंत में बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 24 जून को रिलीज होगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इससे पहले फिल्म का पहला पोस्टर रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट और एक्टर संजय दत्त ने भी शेयर किया था. सामने आए पोस्टर में रणबीर के लुक से साफ हो गया था कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए काफी तैयारी की है. इसके अलावा रणबीर कपूर का फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में भी शानदार रोल देखने को मिला था.
लॉकडाउन की वजह से लटकी रही थी फिल्म
बता दें, रणबीर कपूर की फिल्मों में चार साल बाद वापसी हो रही है. इस साल उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (9 सितंबर 2022) भी रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले रणबीर कपूर को फिल्म 'शमशेरा' में धांसू किरदार में देखा जाएगा, जो इस साल 22 जुलाई को रिलीज हो रही है. अब फैंस रणबीर की इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, इससे पहले रणबीर कपूर को फिल्म 'संजू' में देखा गया था. यह फिल्म एक्टर संजय दत्त की बायोपिक थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया था. बता दें, फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त भी अहम किरदार में हैं. फिल्म 'शमेशरा' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है, जिन्होंने ऋतिक रोशन और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'अग्निपथ' डायरेक्ट की थी. फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट खूबसूरत एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी.