ETV Bharat / entertainment

ऋषभ पंत के ठीक होने की उर्वशी रौतेला ने मांगी दुआ, भड़के यूजर्स बोले- 'नागिन' तुम्हारी वजह से.... - Urvashi Rautela Post on Rishabh Pant Car Accident

Urvashi Rautela Post on Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर उर्वशी रोतैला का दिल पिघल गया है और एक्ट्रेस ने एक 'दर्दभरा' पोस्ट शेयर किया है, लेकिन यूजर्स ने एक्ट्रेस को घेर लिया है.

Urvashi Rautela
ऋषभ पंत
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 2:53 PM IST

हैदराबाद : देश और दुनिया के लिए 30 दिसंबर का दिन (शुक्रवार) ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. इस दिन प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी और दुनियाभर में मशहूर स्टार फुटबॉलर पेले का निधन हो गया है. और जो तीसरी घटना है, उससे पूरा देश सहम गया है. और वो घटना है स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का भीषण कार एक्सिडेंट. दरअसल, 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ हाईवे पर एक कार हादसे का शिकार हुए और इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए हैं. अगर समय रहते ऋषभ अपनी कार से नहीं निकलते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. दरअसल, ड्राइविंग के दौरान ऋषभ की आंख लग गई थी, जिसकी वजह से ये खौफनाक हादसा हुआ. अब देशभर के लोग ऋषभ के ठीके होने की दुआ कर रहे हैं. इस मौके पर पंत संग सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का भी पोस्ट आया है. उर्वशी के इस क्रिप्टिक पोस्ट में वह ऋषभ पंत के ठीक होने की दुआ मांग रही हैं, लेकिन इस बीच वह सोशल मीडिया यूजर्स के हत्थे चढ़ गईं और वे एक्ट्रेस को अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

उर्वशी का 'दर्दभरा' पोस्ट

ऋषभ के एक्सिडेंट के बीच उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है. उर्वशी ने इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उनके इस पोस्ट से साफ हो गया है यह पोस्ट यकीनन ऋषभ की सलामती के लिए डाला गया है. इस पोस्ट में उर्वशी ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, 'प्रार्थना कर रही हूं'. इस पोस्ट में उर्वशी का जो फोटो है, उसमें वह बेहद खूबसूरत अप्सरा के लुक में दिख रही हैं.

'तुम्हारी वजह से भाई के साथ ये हुआ है'

इधर, उर्वशी के पोस्ट करते ही यूजर्स उनपर भड़क उठे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'RP का एक्सीडेंट हो गया है और ये इंस्टाग्राम में लगी पड़ी है. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भाभीजी ऋषभ भैया का एक्सीडेंट हो गया है. उर्वशी की पोस्ट पर लोग ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. एक फैन लिखता है, 'जल्दी ठीक हो जाओगे आरपी'.

Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला का पोस्ट

एक और यूजर लिखता है, 'हम सभी ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहे हैं. भाई को भाभी की फीलिंग्स समझ नहीं आ रही है. यूजर ने उर्वशी पर भड़कते हुए कहा- तुम्हारी वजह से ऋषभ पंत के साथ ये सब हुआ है. एक ने लिखा है, नागिन हो क्या है...भाई को भूल जाओ'.

ऋषभ पंत के नाम से उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल हो रही हैं. ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के कभी रिलेशनशिप में होने की खबर फैली थी. हालांकि दोनों ने कभी इसे कबूल नहीं किया था. दोनों का सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर भी हुआ और जिसके कारण उनके बीच अब रिश्ते ठीक नहीं हैं.

Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला का पोस्ट

'भाभी हौंसला रखो''

कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उर्वशी के पोस्ट को लाइक कर उन्हें ऋषभ के पास जाने को कह रहे हैं. एक यूजर ने उर्वशी के इस पोस्ट पर लिखा है, 'भाभीजी हौंसला रखो'. एक यूजर ने लिखा है, 'भाभीजी ऋषभ भाई से मिलने चले जाओ प्लीज'. उर्वशी के इस पोस्ट पर 5 लाख से ज्यादा लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं.

ये भी पढे़ं : स्टार फुटबॉलर पेले के निधन से गम में डूबे बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

हैदराबाद : देश और दुनिया के लिए 30 दिसंबर का दिन (शुक्रवार) ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. इस दिन प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी और दुनियाभर में मशहूर स्टार फुटबॉलर पेले का निधन हो गया है. और जो तीसरी घटना है, उससे पूरा देश सहम गया है. और वो घटना है स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का भीषण कार एक्सिडेंट. दरअसल, 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ हाईवे पर एक कार हादसे का शिकार हुए और इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए हैं. अगर समय रहते ऋषभ अपनी कार से नहीं निकलते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. दरअसल, ड्राइविंग के दौरान ऋषभ की आंख लग गई थी, जिसकी वजह से ये खौफनाक हादसा हुआ. अब देशभर के लोग ऋषभ के ठीके होने की दुआ कर रहे हैं. इस मौके पर पंत संग सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का भी पोस्ट आया है. उर्वशी के इस क्रिप्टिक पोस्ट में वह ऋषभ पंत के ठीक होने की दुआ मांग रही हैं, लेकिन इस बीच वह सोशल मीडिया यूजर्स के हत्थे चढ़ गईं और वे एक्ट्रेस को अनाप-शनाप बोल रहे हैं.

उर्वशी का 'दर्दभरा' पोस्ट

ऋषभ के एक्सिडेंट के बीच उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है. उर्वशी ने इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उनके इस पोस्ट से साफ हो गया है यह पोस्ट यकीनन ऋषभ की सलामती के लिए डाला गया है. इस पोस्ट में उर्वशी ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, 'प्रार्थना कर रही हूं'. इस पोस्ट में उर्वशी का जो फोटो है, उसमें वह बेहद खूबसूरत अप्सरा के लुक में दिख रही हैं.

'तुम्हारी वजह से भाई के साथ ये हुआ है'

इधर, उर्वशी के पोस्ट करते ही यूजर्स उनपर भड़क उठे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'RP का एक्सीडेंट हो गया है और ये इंस्टाग्राम में लगी पड़ी है. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भाभीजी ऋषभ भैया का एक्सीडेंट हो गया है. उर्वशी की पोस्ट पर लोग ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. एक फैन लिखता है, 'जल्दी ठीक हो जाओगे आरपी'.

Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला का पोस्ट

एक और यूजर लिखता है, 'हम सभी ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहे हैं. भाई को भाभी की फीलिंग्स समझ नहीं आ रही है. यूजर ने उर्वशी पर भड़कते हुए कहा- तुम्हारी वजह से ऋषभ पंत के साथ ये सब हुआ है. एक ने लिखा है, नागिन हो क्या है...भाई को भूल जाओ'.

ऋषभ पंत के नाम से उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल हो रही हैं. ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के कभी रिलेशनशिप में होने की खबर फैली थी. हालांकि दोनों ने कभी इसे कबूल नहीं किया था. दोनों का सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर भी हुआ और जिसके कारण उनके बीच अब रिश्ते ठीक नहीं हैं.

Urvashi Rautela
उर्वशी रौतेला का पोस्ट

'भाभी हौंसला रखो''

कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उर्वशी के पोस्ट को लाइक कर उन्हें ऋषभ के पास जाने को कह रहे हैं. एक यूजर ने उर्वशी के इस पोस्ट पर लिखा है, 'भाभीजी हौंसला रखो'. एक यूजर ने लिखा है, 'भाभीजी ऋषभ भाई से मिलने चले जाओ प्लीज'. उर्वशी के इस पोस्ट पर 5 लाख से ज्यादा लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं.

ये भी पढे़ं : स्टार फुटबॉलर पेले के निधन से गम में डूबे बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

Last Updated : Dec 30, 2022, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.