हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है. इसमें उर्वशी अपने बाल कटवाती दिख रही हैं. इस पोस्ट को खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस जमीन पर कैमरे की ओर पीठ कर बैठी हैं और बाल कटवा रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने ईरान में महिलाओं के आंदोलन के समर्थन में अपने बाल कटवाए हैं.
महिलाओं के सपोर्ट में उतरीं उर्वशी
उर्वशी ने ईरान में महिला आंदोलन के समर्थन में लिखा है, 'ईरानी महिलाओं और उन लड़कियों के सपोर्ट में अपने बाल कटवा रही हूं, जिनकी ईरानी नैतिक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद माशा अमीनी के निधन के किए जा रहे प्रदर्शन में हत्या कर दी गई, और उत्तराखंड की 19 वर्षीय लड़की अंकिता भंडारी के लिए, महिलाओं का सम्मान कीजिए, यह महिलाओं के आंदोलन का एक वैश्विक प्रतीक है'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
लड़कियां क्यों कटवा रही हैं बाल?
उर्वशी रौतेला ने आगे लिखा है, 'बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है, सार्वजनिक रूप से बाल काटकर, महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की कोई परवाह नहीं है और वे किसी भी चीज, या किसी को भी यह तय नहीं करने देंगी कि वो कैसे कपड़े पहनें, या कैसा व्यवहार करें, जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानती हैं, अब फेमिनिज्म में एक नया जोश और लहर देखने को मिलेगी'. बता दें, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी ईरानी महिलाओं को समर्थन पहुंचाया था.
उर्शवी पर कमेंट्स
अब सोशल मीडिया पर उर्वशी का यह पोस्ट आग की तरह फैल गया है. कुछ यूजर्स एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जो एक्ट्रेस पर कमेंट्स करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक यूजर ने टीम इंडिया खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोशिश की है. बता दें, इस साल हुए एशिया कप 2022 से उर्वशी क्रिकेटर ऋषभ पंत की वजह से खूब ट्रोल हो रही हैं.
ये भी पढ़े : हिजाब विरोध के समर्थन में उतरी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कैमरे के सामने उतारे कपड़े, देखें वीडियो