मुंबई : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही फिल्म का नया गाना 'शो मी द ठुमका' रिलीज किया है. इस गाने ने दर्शकों का काफी अट्रैक्ट किया है. वहीं, 'शो मी द ठुमका' गाने के डांस स्टेप्स ने सोशल मीडिया पर तहलका भी मचा दिया है. कुछ यूजर्स ने जहां रणबीर की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से की है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर असहमति दिखाई है.
-
he's the best dancer after madhuri dixit in my book idc idc pic.twitter.com/AsMMDMbnan
— le gris (@gyllenveer) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">he's the best dancer after madhuri dixit in my book idc idc pic.twitter.com/AsMMDMbnan
— le gris (@gyllenveer) February 21, 2023he's the best dancer after madhuri dixit in my book idc idc pic.twitter.com/AsMMDMbnan
— le gris (@gyllenveer) February 21, 2023
एक फैन ने ट्विटर पर गाने का एक वीडियो शेयर करते लिखा, 'रणबीर 'माधुरी दीक्षित के बाद सबसे अच्छे डांसर' हैं. फैन के इस ट्वीट पर रणबीर के डांसिंग स्टेप्स को लेकर बहस हो गई है. इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'शाहिद कपूर रणबीर से बेहतर डांसर हैं. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया है, 'गोविंदा, ऋतिक, शाहिद कोने में इकट्ठा होकर हंस रहे हैं.' एक यूजर ने दावा किया कि ऋतिक अब भी रणबीर से बेहतर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओके रणबीर कपूर अच्छे डांसर हैं लेकिन ओरिजिनल ऋतिक ही हैं.'
एक प्रशंसक ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा है, 'ठीक है, मुझे ऋतिक-टाइगर श्रॉफ जैसे रोबोटिक्स पसंद नहीं हैं. रणबीर में यह जादू है लेकिन उनका कोई भी गाना डांस के लिए कुछ खास नहीं है. मुझे यकीन है कि आप इस पर ब्रेकअप सॉन्ग और अन्य गाने को डब कर सकते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इसी तरह की एक और फैन ने टिप्पणी की है, 'रणबीर सहजता से डांस करते हैं और इसमें जान डाल देते हैं. ऋतिक और टाइगर डांसर कम रोबोट ज्यादा हैं.'
रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का निर्देशन लव रंजन ने किया है, जिसमें अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर, हसलीन कौर, राजेश जैस और आयशा रजा अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह 8 मार्च को होली के मौके पर थिएटर्स में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें : Show Me The Thumka Song Out : 'तू झूठी मैं मक्कार' का नया गाना 'शो मी द ठुमका' रिलीज, बीट पर थिरक उठेंगे पैर