ETV Bharat / entertainment

Twitter Blue Tick : बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड के भी इन Celebs के ब्लू टिक अभी भी हैं बरकरार - ट्विटर ब्लू टिक बॉलीवुड लिस्ट

ट्विटर ने कई अकाउंट्स से लेगेसी वेरीफाइड ब्लू टिक हटा दिए है. उनमें बॉलीवुड के कई जानी-मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं. वहीं, कई ऐसे नाम भी हैं, जिनके ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक अभी भी बरकरार है. आइए एक नजर डालते हैं उन नामों पर...

Twitter Blue Tick
ट्विटर ब्लू टिक
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 1:58 PM IST

मुंबई : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार (20 अप्रैल) को कई अकाउंट्स से लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए हैं. भारत में बॉलीवुड सुपरटार शाहरुख खान से लेकर टॉलीवुड के रजनीकांत तक, कई जानी-मानी हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिए हैं. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे भी चेहरे हैं, जिनके ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक अभी भी बरकरार है.

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट जैसे कई ऐसे बड़े नाम हैं, जिन्होंने अपना ब्लू टिक खो दिए हैं. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसे नाम भी है, जिनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक नहीं हटा है. उनमें 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत, इस साल ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर का नाम शामिल है. वहीं, 'सावरिया' एक्ट्रेस सोनम कपूर और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के ट्विटर हैंडल पर भी ब्लू टिक बरकरार है.

anupam kher
अनुपम खेर का ट्विटर हैंडल
vivek agnihotri
विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर हैंडल
kangana ranaut
कंगना रनौत का ट्विटर हैंडल
jr ntr
जूनियर एनटीआर
sonam kapoor
सोनम कूपर का ट्विटर हैंडल
akshara singh
अक्षरा सिंह का ट्विटर हैंडल

इसके अलावा टॉलीवुड सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कूल और डैपर एक्टर महेश बाबू, 'साहो' स्टार प्रभास, रवि तेजा, साई धरम तेज, राणा दग्गुबाती के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक नहीं हटा है, यानी इन इस सितारों के अकाउंट पर लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक अभी भी बरकरार है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के ब्लू-चेक सिस्टम के तहत लगभग 300,000 वेरिफाइड यूजर्स थें, उनमें से कई पत्रकार, एथलीट और सार्वजनिक हस्तियां थीं.

nandmuri
नंदमुरी बालकृष्ण का ट्विटर हैंडल
mahesh babu
महेश बाबू का ट्विटर हैंडल
prabhas
प्रभास का ट्विटर हैंडल
sai dharam tej
साई धरम तेज का ट्विटर हैंडल
ravi teja
रवि तेजा का ट्विटर हैंडल
rana daggubati
राणा दग्गुबाती का ट्विटर हैंडल

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, वर्तमान में ट्विटर के लगभग 1 प्रतिशत यूजर्स ने 'ट्विटर ब्लू' की सदस्यता ली है. उन यूजर्स के लिए जिनके पास अभी भी (20 अप्रैल) ब्लू चेक था, उनके लिए एक पॉपअप मैसेज ने संकेत दिया कि अकाउंट सत्यापित है क्योंकि उन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ले रखा है, साथ ही अपना फोन नंबर भी वेरिफाइ करा चुके हैं. बता दें कि इंडिविजुअल यूजर ट्विटर ब्लू के लिए 650-700 रुपये/माह भुगतान कर रहा है.

यह भी पढ़ें : Twitter Blue Tick : शाहरुख, योगी आदित्यनाथ से लेकर राहुल गांधी तक इन लोगों ने गंवाया अपना ट्विटर ब्लू टिक, लिस्ट पर डालें एक नजर

मुंबई : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार (20 अप्रैल) को कई अकाउंट्स से लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिए हैं. भारत में बॉलीवुड सुपरटार शाहरुख खान से लेकर टॉलीवुड के रजनीकांत तक, कई जानी-मानी हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिए हैं. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे भी चेहरे हैं, जिनके ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक अभी भी बरकरार है.

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट जैसे कई ऐसे बड़े नाम हैं, जिन्होंने अपना ब्लू टिक खो दिए हैं. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसे नाम भी है, जिनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक नहीं हटा है. उनमें 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत, इस साल ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्म 'RRR' के डायरेक्टर एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर का नाम शामिल है. वहीं, 'सावरिया' एक्ट्रेस सोनम कपूर और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के ट्विटर हैंडल पर भी ब्लू टिक बरकरार है.

anupam kher
अनुपम खेर का ट्विटर हैंडल
vivek agnihotri
विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर हैंडल
kangana ranaut
कंगना रनौत का ट्विटर हैंडल
jr ntr
जूनियर एनटीआर
sonam kapoor
सोनम कूपर का ट्विटर हैंडल
akshara singh
अक्षरा सिंह का ट्विटर हैंडल

इसके अलावा टॉलीवुड सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कूल और डैपर एक्टर महेश बाबू, 'साहो' स्टार प्रभास, रवि तेजा, साई धरम तेज, राणा दग्गुबाती के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक नहीं हटा है, यानी इन इस सितारों के अकाउंट पर लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक अभी भी बरकरार है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के ब्लू-चेक सिस्टम के तहत लगभग 300,000 वेरिफाइड यूजर्स थें, उनमें से कई पत्रकार, एथलीट और सार्वजनिक हस्तियां थीं.

nandmuri
नंदमुरी बालकृष्ण का ट्विटर हैंडल
mahesh babu
महेश बाबू का ट्विटर हैंडल
prabhas
प्रभास का ट्विटर हैंडल
sai dharam tej
साई धरम तेज का ट्विटर हैंडल
ravi teja
रवि तेजा का ट्विटर हैंडल
rana daggubati
राणा दग्गुबाती का ट्विटर हैंडल

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, वर्तमान में ट्विटर के लगभग 1 प्रतिशत यूजर्स ने 'ट्विटर ब्लू' की सदस्यता ली है. उन यूजर्स के लिए जिनके पास अभी भी (20 अप्रैल) ब्लू चेक था, उनके लिए एक पॉपअप मैसेज ने संकेत दिया कि अकाउंट सत्यापित है क्योंकि उन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन ले रखा है, साथ ही अपना फोन नंबर भी वेरिफाइ करा चुके हैं. बता दें कि इंडिविजुअल यूजर ट्विटर ब्लू के लिए 650-700 रुपये/माह भुगतान कर रहा है.

यह भी पढ़ें : Twitter Blue Tick : शाहरुख, योगी आदित्यनाथ से लेकर राहुल गांधी तक इन लोगों ने गंवाया अपना ट्विटर ब्लू टिक, लिस्ट पर डालें एक नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.