मुंबई: आज (29 दिसंबर) का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास है. आज बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ट्विंकल खन्ना और पहले सुपरस्टार रह चुके उनके दिवंगत पिता राजेश खन्ना का भी बर्थडे है. राजेश खन्ना के फैंस आज उनका 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. खास बात है कि आज ही के दिन ट्विंकल खन्ना का भी बर्थडे है. ऐसे में अक्षय कुमार की लवली वाइफ ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें और खुद को बर्थडे विश किया. एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ प्यारा दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी दिया है.
बता दें कि इंस्टग्राम अकाउंट पर ट्विंकल खन्ना ने एक ओल्ड ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'हमारा जन्मदिन, अब और हमेशा के लिए'. बचपन की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में राजेश खन्ना बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनकी गोद में नन्हीं ट्विंकल खन्ना है, जिसे देखकर वह हंसते नजर आ रहे हैं. ट्विंकल खन्ना ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की तो उनके फैंस ने झमाझम लाइक्स के साथ खूबसूरत विशेज वाली कमेंट्स से कमेंट सेक्शन को भर दिया.
फैंस के साथ ही अभिषेक कपूर, ताहिरा कश्यप और सबा पटौदी, कश्मीरा शाह के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी उनकी पोस्ट पर प्यार की बरसात कर दी. आगे बता दें कि राजेश खन्ना ने अपने से 15 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से 1973 में शादी कर ली थी, जिससे उन्हें दो बेटियां हुईं. बड़ी बेटी ट्विंकल और छोटी बेटी रिंकी खन्ना. हालांकि, एक्टिंग जगत में आने के बाद भी दोनों का ही सिक्का ज्यादा नहीं चला और दोनों का ही एक्टिंग करियर सुस्त रहा.
यह भी पढ़ें: 'हैप्पी बर्थडे टीना', अक्षय कुमार ने स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना को विश किया बर्थडे, शेयर किया पत्नी का फनी वीडियो