मुंबईः 'छोटी सरदारनी' समेत टीवी के कई फेमस शो में काम कर चुके एक्टर अंकित गेरा के घर में किलकारी गूंजी है. एक्टर की पत्नी राशि पुरी ने कुछ दिन पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है. अंकित और राशि शादी की पहली सालगिरह के पांच दिन बाद 10 जून को माता-पिता बने हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. खास बात है कि शादी की पहली सालगिरह के पांच दिन बाद ही दोनों को ये खुशी मिली है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टीवी एक्टर अंकित गेरा छोटी सरदारनी, सपने सुहाने लड़कपन के, मन की आवाज प्रतिज्ञा जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. पिता बनने के बाद अंकित गेरा खुशी से फूले न समा रहे थे. खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं अपनी खुशी का इजहार नहीं कर सकता. जैसे ही मैंने पहली बार अपने बेटे को गोद लिया मेरी सारी चिंताएं खत्म हो गईं. शुक्र है कि मेरा बेटा बिना मास्क के मेरी शक्ल और मुस्कुराहट देख पाएगा.उन्होंने आगे बताया कि पत्नी राशि 16 घंटों तक लेबर पेन में थी. ये समय मेरे लिए मुश्किल भरा था. अंकित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे को गोद में लिए खुश दिख रहे हैं.
उन्होंने आगे बताया कि पत्नी राशि 16 घंटों तक लेबर पेन में थी. ये समय मेरे लिए मुश्किल भरा था. अंकित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे को गोद में लिए खुश दिख रहे हैं. गौरतलब है कि अंकित और राशि की शादी 5 जून 2021 को चंडीगढ़ में हुई थी. दोनों की शादी में परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी को ऐसे विश किया बर्थडे, शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट