ETV Bharat / entertainment

Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान पर फिर से भड़कीं तुनिषा की मां, बोलीं- वो बच सकती थी...सांसें चल रही थीं - तुनिषा शर्मा खबर

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत मामले में जेल में बंद आरोपी शीजान खान पर एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने तुनिषा की वॉयस मैसेज भी सुनाया.

tunisha sharma death case
तुनिषा शर्मा
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 3:46 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने लोगों को झंझोर कर रख दिया. मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस के कोस्टार शीजान खान को हिरासत में लेकर जांच कर रही है. इस बीच मामला और भी उलझता नजर आ रहा है, जहां तुनिषा और शीजान की फैमिली के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. जेल में बंद आरोपी शीजान खान पर तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई खुलासे भी किए.

बता दें कि हाल ही में बातचीत के दौरान तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने कहा कि 'ये सुसाइड और मर्डर कुछ भी हो सकता है. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि शीजान उसे पास के अस्पताल में ले जा सकता था, मगर वह उसे दूर के अस्पताल में ले गया, जबकि सेट से पांच मिनट की दूरी पर अस्पताल था. ले जाने के दौरान तुनिषा सांस ले रही थी...वह बच सकती थी'.

इस बीच तुनिषा को पैसे न देने के आरोप पर वनिता ने कहा कि 'शीजान की मां ने दावा किया कि मैं उसे अपनी बेटी को पैसे नहीं देती थी. मैंने उसे 3 महीने में 3 लाख रुपये दिए थे. इसके लिए आप मेरा बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की वालिव पुलिस ने हाल ही में तुनिषा शर्मा मौत मामले में जेल में बंद आरोपी शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस बाबत कहा है कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान की गर्लफ्रेंड ने अभिनेता के साथ अपनी बातचीत भी डिलीट कर दी है. हालांकि, पुलिस ने चैट को रिकवर कर लिया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बरामद कुछ चैट के मुताबिक आरोपी कई अन्य लड़कियों से भी बात करता था. आरोपी के मोबाइल पर कई अहम चैट मिले हैं, जिनसे पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ब्रेकअप के बाद तुनिषा से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. तुनिषा उसे बार-बार मैसेज करती थी, लेकिन शीजान उसका जवाब न देकर उसे इग्नोर करता था.

यह भी पढ़ें: Proud of Shah Rukh Khan: चारों ओर छाए किंग खान, जमकर ट्रेंड कर रहा 'प्राउड ऑफ शाहरुख खान'

मुंबई: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने लोगों को झंझोर कर रख दिया. मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस के कोस्टार शीजान खान को हिरासत में लेकर जांच कर रही है. इस बीच मामला और भी उलझता नजर आ रहा है, जहां तुनिषा और शीजान की फैमिली के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. जेल में बंद आरोपी शीजान खान पर तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई खुलासे भी किए.

बता दें कि हाल ही में बातचीत के दौरान तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने कहा कि 'ये सुसाइड और मर्डर कुछ भी हो सकता है. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि शीजान उसे पास के अस्पताल में ले जा सकता था, मगर वह उसे दूर के अस्पताल में ले गया, जबकि सेट से पांच मिनट की दूरी पर अस्पताल था. ले जाने के दौरान तुनिषा सांस ले रही थी...वह बच सकती थी'.

इस बीच तुनिषा को पैसे न देने के आरोप पर वनिता ने कहा कि 'शीजान की मां ने दावा किया कि मैं उसे अपनी बेटी को पैसे नहीं देती थी. मैंने उसे 3 महीने में 3 लाख रुपये दिए थे. इसके लिए आप मेरा बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की वालिव पुलिस ने हाल ही में तुनिषा शर्मा मौत मामले में जेल में बंद आरोपी शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस बाबत कहा है कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान की गर्लफ्रेंड ने अभिनेता के साथ अपनी बातचीत भी डिलीट कर दी है. हालांकि, पुलिस ने चैट को रिकवर कर लिया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बरामद कुछ चैट के मुताबिक आरोपी कई अन्य लड़कियों से भी बात करता था. आरोपी के मोबाइल पर कई अहम चैट मिले हैं, जिनसे पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ब्रेकअप के बाद तुनिषा से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. तुनिषा उसे बार-बार मैसेज करती थी, लेकिन शीजान उसका जवाब न देकर उसे इग्नोर करता था.

यह भी पढ़ें: Proud of Shah Rukh Khan: चारों ओर छाए किंग खान, जमकर ट्रेंड कर रहा 'प्राउड ऑफ शाहरुख खान'

Last Updated : Jan 9, 2023, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.