ETV Bharat / entertainment

WATCH : नए साल से पहले कहां निकलीं तृप्ति डिमरी, वीडियो पर बोले फैंस- भाभी जी अकेले-अकेले घूम रही हो.. - भाभी 2

WATCH : एनिमल फिल्म स्टार तृप्ति डिमरी ने नए साल 2024 के स्वागत के लिए खूबसूरत जगह को चुना है और एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर किया है और अब फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि वह कहां हैं?

Triptii Dimri
एनिमल फिल्म स्टार तृप्ति डिमरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 11:02 AM IST

मुंबई : रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर धांसू फिल्म एनिमल में जोया का किरदार कर छाईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन चुकी हैं. इस फिल्म से उन्हें भाभी 2 के नाम से जाना जा रहा है. फिल्म एनिमल के बाद से तृप्ति की पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस की कतार लंबी हो गई है. इधर, एनिमल के हिट होते ही तृप्ति की लॉटरी भी खुल गई है, क्योंकि एनिमल के मेकर्स ने उन्हें फिल्म आशिकी 3 के लिए साइन कर लिया है और वह इस लव-रोमांटिक फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती दिखेंगी. इससे पहले तृप्ति ने अपने नए वीडियो अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

नए साल 2024 से पहले तृप्ति ने यह वीडियो आज 28 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में तृप्ति को कुदरत बेहद करीब देखा जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर तृ्प्ति लिखती है, वॉटरफॉल के रंगों में अपनी सांसों को पकडो'. तृप्ति ने इस वीडियो अभी चंद सेकंड पहले ही शेयर किया है, जिसपर 50 हजा से ज्यादा लाइक्स आ गये हैं.

वीडियो की बात करें तो तृप्ति को ब्लू डेनिम पर ब्लैक क्रॉप टॉप और उसपर ब्लैक श्रग में देखा जा रहा है. तृप्ति यहां कुदरत का जमकर लुत्फ उठाती दिख रही हैं. वह कभी फाउंटेन का पानी पीती हैं, तो कभी नदी किनारे बैठकर मुस्कुराती हैं. तृप्ति ने नए साल के लिए जश्न के लिए कुदरत को चुना है.

फैंस का दिल बाग-बाग

वहीं, तृप्ति के इस वीडियो पर कुछ ही देर में फैंस के कमेंट्स की भरमार हो गई है. एक फैन लिखता है, भाभी जी अकेले-अकेले घूम रही हो?. एक फैन ने पूछा है कि यह कौनसी जगह है? एक और फैन लिखता है, भाभी 2 मेरा दिल. एक लिखता है नेशनल क्रश. वहीं एक और फैन लिखता है जस्ट लुकिंग लाइक आ वाओ.

ये भी पढे़ं : 'आशिकी 3' में 'एनिमल' एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की एंट्री, 'भाभी 2' संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन

मुंबई : रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर धांसू फिल्म एनिमल में जोया का किरदार कर छाईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन चुकी हैं. इस फिल्म से उन्हें भाभी 2 के नाम से जाना जा रहा है. फिल्म एनिमल के बाद से तृप्ति की पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस की कतार लंबी हो गई है. इधर, एनिमल के हिट होते ही तृप्ति की लॉटरी भी खुल गई है, क्योंकि एनिमल के मेकर्स ने उन्हें फिल्म आशिकी 3 के लिए साइन कर लिया है और वह इस लव-रोमांटिक फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती दिखेंगी. इससे पहले तृप्ति ने अपने नए वीडियो अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

नए साल 2024 से पहले तृप्ति ने यह वीडियो आज 28 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में तृप्ति को कुदरत बेहद करीब देखा जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर तृ्प्ति लिखती है, वॉटरफॉल के रंगों में अपनी सांसों को पकडो'. तृप्ति ने इस वीडियो अभी चंद सेकंड पहले ही शेयर किया है, जिसपर 50 हजा से ज्यादा लाइक्स आ गये हैं.

वीडियो की बात करें तो तृप्ति को ब्लू डेनिम पर ब्लैक क्रॉप टॉप और उसपर ब्लैक श्रग में देखा जा रहा है. तृप्ति यहां कुदरत का जमकर लुत्फ उठाती दिख रही हैं. वह कभी फाउंटेन का पानी पीती हैं, तो कभी नदी किनारे बैठकर मुस्कुराती हैं. तृप्ति ने नए साल के लिए जश्न के लिए कुदरत को चुना है.

फैंस का दिल बाग-बाग

वहीं, तृप्ति के इस वीडियो पर कुछ ही देर में फैंस के कमेंट्स की भरमार हो गई है. एक फैन लिखता है, भाभी जी अकेले-अकेले घूम रही हो?. एक फैन ने पूछा है कि यह कौनसी जगह है? एक और फैन लिखता है, भाभी 2 मेरा दिल. एक लिखता है नेशनल क्रश. वहीं एक और फैन लिखता है जस्ट लुकिंग लाइक आ वाओ.

ये भी पढे़ं : 'आशिकी 3' में 'एनिमल' एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की एंट्री, 'भाभी 2' संग रोमांस करेंगे कार्तिक आर्यन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.