ETV Bharat / entertainment

टोविनो थॉमस स्टारर 'अदृश्य जलकंगल' के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, TBNFF में प्रदर्शित होने वाली बनी पहली मलयालम फिल्म - तालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल अदृश्य जलकंगल

Adrishya Jalakangal At TBNFF : टोविनो थॉमस की अपकमिंग फिल्म रिलीज से पहले ही तालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 11:00 PM IST

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर बिजुकुमार दामोदरन के निर्देशन में बनी टोविनो थॉमस की अपकमिंग 'अदृश्य जलकंगल' फिल्म रिलीज से पहले ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है. जी हां! फिल्म तालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. वहीं, एक्टर के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकी इसी साल उनकी फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था. फिल्म का निर्देशन जूड एंथनी जोसेफ ने किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि 'अदृश्य जलकंगल' (टोविनो थॉमस) का कैरेक्टर ग्रामीण इलाकों में रहता है. फिल्म युद्ध के समय के एक आम आदमी की कहानी को शानदार तरीके से कहती नजर आ रही है. हाल ही में जारी फिल्म के ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिली है, जिसमें टोविनो थॉमस का किरदार उन लोगों से बात करता नजर आ रहा है, जो कि मर चुके हैं. फिल्म में टोविनो के साथ ही लीड रोल में इंद्रांस, जयश्री लक्ष्मीनारायण और निमिषा सजयन के साथ ही अन्य सितारे भी अहम रोल में हैं.

आगे बता दें कि फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध मलयालम निर्देशक बिजुकुमार दामोदरन ने किया है, जो कि डॉ. बीजू के नाम से फेमस हैं. फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और टोविनो थॉमस प्रोडक्शंस के सहयोग से एलेनार फिल्म्स ने सहयोग से बनाया है. फिल्म में रिकी केज ने म्यूजिक दिया है.

यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' के पूजा मुहूर्त की सामने आई डेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर बिजुकुमार दामोदरन के निर्देशन में बनी टोविनो थॉमस की अपकमिंग 'अदृश्य जलकंगल' फिल्म रिलीज से पहले ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है. जी हां! फिल्म तालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. वहीं, एक्टर के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकी इसी साल उनकी फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था. फिल्म का निर्देशन जूड एंथनी जोसेफ ने किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि 'अदृश्य जलकंगल' (टोविनो थॉमस) का कैरेक्टर ग्रामीण इलाकों में रहता है. फिल्म युद्ध के समय के एक आम आदमी की कहानी को शानदार तरीके से कहती नजर आ रही है. हाल ही में जारी फिल्म के ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिली है, जिसमें टोविनो थॉमस का किरदार उन लोगों से बात करता नजर आ रहा है, जो कि मर चुके हैं. फिल्म में टोविनो के साथ ही लीड रोल में इंद्रांस, जयश्री लक्ष्मीनारायण और निमिषा सजयन के साथ ही अन्य सितारे भी अहम रोल में हैं.

आगे बता दें कि फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध मलयालम निर्देशक बिजुकुमार दामोदरन ने किया है, जो कि डॉ. बीजू के नाम से फेमस हैं. फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और टोविनो थॉमस प्रोडक्शंस के सहयोग से एलेनार फिल्म्स ने सहयोग से बनाया है. फिल्म में रिकी केज ने म्यूजिक दिया है.

यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' के पूजा मुहूर्त की सामने आई डेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.