ETV Bharat / entertainment

Tiger 3: शाहरुख की 'जवान' के साथ रिलीज होगा सलमान की 'टाइगर 3' का टीजर रिलीज, फैंस को मिलेगा डबल एंटरटेनमेंट - जवान के साथ टाइगर 3 का टीजर रिलीज

शाहरुख की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' को लेकर फैंस में जोरदार क्रेज है, वहीं 'जवान' अब रिलीज हो चुकी है और इसको लेकर फैंस के रिव्यू भी पॉजिटिव आ रहे हैं. अब दर्शकों को डबल एंटरटेनमेंट का पैकेज मिलने वाला है, दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जवान' के साथ ही सलमान खान की 'टाइगर 3' का टीजर रिलीज होने वाला है.

'Tiger 3' teaser with 'Jawan'
'टाइगर 3' टीजर 'जवान' के साथ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 10:10 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का बुखार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख की दीवानगी इतनी है कि फैंस थिएटर के बाहर शाहरुख के नाम के नारे लगा रहे हैं, और जवान की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. वहीं फैंस को अब डबल खुशखबरी मिलने वाली है, दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर 3' के मेकर्स फिल्म के टीजर को 'जवान' के साथ रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'टाइगर 3' दीवाली पर रिलीज होने वाली है. कुछ टाइम पहले ही फिल्म का पोस्टर आउट किया गया था. जिसमें सलमान-कैटरीना शानदार एक्शन कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगा.टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, विशाल जेठवा जैसे कलाकार मौजूद है. स्पेशल बात ये है कि फिल्म में शाहरुख खान कैमियो कर रहे हैं.

'जवान' का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त है और इसी के चलते 'टाइगर 3' के मेकर्स ने इस चांस को कैच करते हुए फिल्म का टीजर 'जवान' के साथ रिलीज करने का मन बनाया है. अगर ऐसा हुआ तो फैंस को डबल एंटरटेनमेंट का पैकेज मिल सकता है. जवान आज 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म क्रिटिक्स से लेकर फैंस से फिल्म को पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है. जवान की एडवांस बुकिंग पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, और अब फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

यह भी पढे़ं:

मुंबई: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का बुखार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख की दीवानगी इतनी है कि फैंस थिएटर के बाहर शाहरुख के नाम के नारे लगा रहे हैं, और जवान की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. वहीं फैंस को अब डबल खुशखबरी मिलने वाली है, दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर 3' के मेकर्स फिल्म के टीजर को 'जवान' के साथ रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'टाइगर 3' दीवाली पर रिलीज होने वाली है. कुछ टाइम पहले ही फिल्म का पोस्टर आउट किया गया था. जिसमें सलमान-कैटरीना शानदार एक्शन कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगा.टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी, विशाल जेठवा जैसे कलाकार मौजूद है. स्पेशल बात ये है कि फिल्म में शाहरुख खान कैमियो कर रहे हैं.

'जवान' का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त है और इसी के चलते 'टाइगर 3' के मेकर्स ने इस चांस को कैच करते हुए फिल्म का टीजर 'जवान' के साथ रिलीज करने का मन बनाया है. अगर ऐसा हुआ तो फैंस को डबल एंटरटेनमेंट का पैकेज मिल सकता है. जवान आज 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म क्रिटिक्स से लेकर फैंस से फिल्म को पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है. जवान की एडवांस बुकिंग पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, और अब फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

यह भी पढे़ं:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.