ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' ने एडवांस बुकिंग में किया 6 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें अबतक सलमान खान की फिल्म ने बेची कितनी टिकटें - Tiger 3 salman khan

Tiger 3 Advance Booking : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर स्पाई एक्शन फिल्म टाइगर 3 एडवांस बुकिंग में छप्पर फाड़ कमाई कर रही है.

Tiger 3 advance booking
'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 9:31 AM IST

हैदराबाद : 'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग में धमाल कर रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा बताता है कि सलमान खान के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए कितने बेचैन हैं. पहले दिन एडवांस बुकिंग में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली टाइगर 3 ने की कमाई में और भी इजाफा हुआ है. फिल्म बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग में टिकटों की तगड़ी सेल कर रही है. 'टाइगर 3' ने ए़डवांस बुकिंग के मामले में पहले दिन ही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' को पछाड़ा था. आइए जानते हैं अब टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग में कितनी टिकटें बेची और कितनी कमाई की.

दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही टाइगर 3 ने एडवांस टिकट से 6.48 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एडवांस टिकटों की कमाई का यह आंकड़ा ओपनिंग डे का है. सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म अब तक 9558 स्क्रीन्स के लिए 2,27,605 टिकट सेल कर चुकी है.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2D फॉर्मेट में फिल्म ने 6,03,94,665 टिकटें बेची हैं और वहीं, 2D (तेलुगू) में 4.5 लाख टिकटों की सेल की है.

टाइगर 3 के बारे में

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी और सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी जैसे शानदार एक्टर्स से सजी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. यह क्रेज और भी ज्यादा इसलिए बड़ा गया है क्योंकि फिल्म में शाहरुख खान के बाद ऋतिक रोशन की भी एंट्री हो गई है.

रनटाइम - 2.33 घंटे

सर्टिफिकेट - यू/अ

स्क्रीन काउंट्स - 10 हजार के करीब

एडवांस बुकिंग की पहले दिन की रिपोर्ट

इससे पहले, सैकनिल्क के अनुसार, टाइगर 3 नें 1 लाख 42 हजार से ज्यादा टिकटें सेल की थी. इसमें 2D के लिए 1 लाख 35 हजार से ज्यादा टिकटें बुक हुई थी. वहीं, IMAX 2D के लिए 2713 और 4DX के लिए 513 टिकटें बुक हुईं. 2D से 3 करोड़ 99 लाख रुपये, तो वहीं अन्यों से 16,959.30 लाख रुपये और 30,5550 लाख की कमाई की है. वहीं, एडवांस बुकिंग से ग्रॉस कलेक्शन 4.2 करोड़ रुपये हो गया है.

गदर 2 को दी पटखनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 ने अपने शुरुआती 24 घंटे में 63 हजार टिकट सेल किये थे. वहीं, गदर 2 की बात करें तो उसने 24 घंटों के बीच महज 17 हजार टिकट बेचे थे, लेकिन गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, अब टाइगर 3 को लेकर कहा जा रहा है कि वो ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी.

ये भी पढे़ं : Tiger 3 से अरिजीत सिंह का दूसरा गाना 'Ruaan' छू लेगा आपका दिल, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन्स

हैदराबाद : 'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग में धमाल कर रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा बताता है कि सलमान खान के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए कितने बेचैन हैं. पहले दिन एडवांस बुकिंग में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली टाइगर 3 ने की कमाई में और भी इजाफा हुआ है. फिल्म बीती 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग में टिकटों की तगड़ी सेल कर रही है. 'टाइगर 3' ने ए़डवांस बुकिंग के मामले में पहले दिन ही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' को पछाड़ा था. आइए जानते हैं अब टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग में कितनी टिकटें बेची और कितनी कमाई की.

दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही टाइगर 3 ने एडवांस टिकट से 6.48 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एडवांस टिकटों की कमाई का यह आंकड़ा ओपनिंग डे का है. सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म अब तक 9558 स्क्रीन्स के लिए 2,27,605 टिकट सेल कर चुकी है.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2D फॉर्मेट में फिल्म ने 6,03,94,665 टिकटें बेची हैं और वहीं, 2D (तेलुगू) में 4.5 लाख टिकटों की सेल की है.

टाइगर 3 के बारे में

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी और सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी जैसे शानदार एक्टर्स से सजी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. यह क्रेज और भी ज्यादा इसलिए बड़ा गया है क्योंकि फिल्म में शाहरुख खान के बाद ऋतिक रोशन की भी एंट्री हो गई है.

रनटाइम - 2.33 घंटे

सर्टिफिकेट - यू/अ

स्क्रीन काउंट्स - 10 हजार के करीब

एडवांस बुकिंग की पहले दिन की रिपोर्ट

इससे पहले, सैकनिल्क के अनुसार, टाइगर 3 नें 1 लाख 42 हजार से ज्यादा टिकटें सेल की थी. इसमें 2D के लिए 1 लाख 35 हजार से ज्यादा टिकटें बुक हुई थी. वहीं, IMAX 2D के लिए 2713 और 4DX के लिए 513 टिकटें बुक हुईं. 2D से 3 करोड़ 99 लाख रुपये, तो वहीं अन्यों से 16,959.30 लाख रुपये और 30,5550 लाख की कमाई की है. वहीं, एडवांस बुकिंग से ग्रॉस कलेक्शन 4.2 करोड़ रुपये हो गया है.

गदर 2 को दी पटखनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 ने अपने शुरुआती 24 घंटे में 63 हजार टिकट सेल किये थे. वहीं, गदर 2 की बात करें तो उसने 24 घंटों के बीच महज 17 हजार टिकट बेचे थे, लेकिन गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, अब टाइगर 3 को लेकर कहा जा रहा है कि वो ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी.

ये भी पढे़ं : Tiger 3 से अरिजीत सिंह का दूसरा गाना 'Ruaan' छू लेगा आपका दिल, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.