मुंबई: फिल्म मेकर करण जौहर लगभग सात साल के बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ अपने काम पर वापसी की है. उनकी फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 73 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. इस फिल्म के बाद करण अपने आगामी प्रोडक्शन 'किल' की तैयारी में जुटे हुए हैं. फिल्म मेकर की 'किल' 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपना वर्ल्ड प्रीमियर करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फेस्टिवल 7 से 17 सितंबर तक होने वाला है.
हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्टर के रूप में वापसी करने वाले करण जौहर एक बार फिर लाइमलाइट में छाने के लिए तैयार हैं. उनके आगामी प्रोडक्शन वेंचर 'किल' का वर्ल्ड प्रीमियर इसी साल 7 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा.
धर्मा प्रोडक्शंस ने बीते गुरुवार को अपने प्रोडक्शन से जुड़ी खबर इंस्टाग्राम पर साझा की. 'किल' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसमें लक्ष्य लालवानी ने अभिनय किया है. निखिल नागेश भट्ट की डायरेक्ट की गई इस फिल्म का प्रीमियर इसी साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट मैडनेस में होगा.
धर्मा ने 'किल' का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जर्नी शुरू होती है. 'किल'- एक एक्शन से भरपूर हाई-ऑक्टेन फिल्म, जिसमें लक्ष्य- अगले एक्शन हीरो की तलाश है. निखिल नागेश भट्ट की निर्देशित फिल्म टीआईएफएफ 2023 में मिडनाइट मैडनेस का प्रीमियर होगा. ऑफिशिय पोस्टर और टीजर की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इसके लिए आप हमारे साथ बने रहे. तान्या मंकटिला और राघव जुयाल भी फिल्म का हिस्सा हैं.