ETV Bharat / entertainment

One Time South Actresses : साउथ फिल्मों में डेब्यू करने के बाद दोबारा नहीं दिखी इन बॉलीवुड बालाओं की झलक, ये हैं वन टाइम साउथ एक्ट्रेसेज - मनोरंजन ताजा खबर

बॉलीवुड से साउथ और साउथ से बॉलीवुड में अब वर्सेज का तमाशा कम होता नजर आ रहा है. ऐसे में कई साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर हिंदी और हिंदी के साउथ की ओर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. इस बीच खास जानकारी हम लेकर आए हैं उन टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बारे में, जो कि साउथ की वन टाइम एक्ट्रेस रही हैं, यहां देखिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 11:08 PM IST

हैदराबाद: इस समय 'साउथ वर्सेज बॉलीवुड' मामला शांत होता नजर आ रहा है. कोई पैमाना तय नहीं है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री बेहतर है या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री...वास्तव में दोनों ही भारतीय जगत ने सिनेमाई कमाल रह रहकर दिखाई है. ऐसे में कुछ एक्ट्रेसेट ऐसी भी हैं, जिन्होंने साउथ की फिल्मों से डेब्यू तो किया मगर दोबारा वहां नजर नहीं आई. यह जानकारी अभी तक की रिकॉर्ड में है. यहां देखिए...

प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में अपना कमाल दिखाे वालीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की पहली साउथ फिल्म थमिज़ान थी, जिसका निर्देशन नवोदित मजीठ ने किया था. थमिज़ान तमिल फिल्म है, जिसमें उन्होंने कभी काम किया था, क्योंकि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्हें यह भूमिका मिली थी. वह पहली बार फिल्म में अभिनेता इलियाथलपति विजय के साथ अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया. फिल्म में 12 अप्रैल, 2002 को चिह्नित किया गया था. फिल्म में रेवती, नासर, आशीष विद्यार्थी और विवेक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.



आलिया भट्ट
एसएस राजामौली निर्देशित आरआरआर में आलिया भट्ट ने फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था. आलिया ने राम चरण के साथ सीता की भूमिका निभाई थी.


दिशा पटानी
तेलुगू एक्शन फिल्म लोफर से दिशा पटानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण तेज नजर आए थे.


अनन्या पांडे
अनन्या पांडे अपनी पहली अखिल भारतीय फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं. लाइगर के साथ साउथ में अपना डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस अभी दूसरी फिल्मों में नजर नहीं आई हैं.

दीपिका पादुकोण
शाहरुख खान संग 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड डेब्यू कर एक से बढ़कर एक फिल्में देने वालीं दीपिका की पहली फिल्म कन्नड़ भाषा की 'ऐश्वर्या' थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और पठान एक्ट्रेस बेहद हिट साबित हुईं.

यह भी पढ़ें: Shehzada New Release Date : 'शहजादा' पर भारी पड़ी 'पठान'...कार्तिक की फिल्म के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार

हैदराबाद: इस समय 'साउथ वर्सेज बॉलीवुड' मामला शांत होता नजर आ रहा है. कोई पैमाना तय नहीं है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री बेहतर है या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री...वास्तव में दोनों ही भारतीय जगत ने सिनेमाई कमाल रह रहकर दिखाई है. ऐसे में कुछ एक्ट्रेसेट ऐसी भी हैं, जिन्होंने साउथ की फिल्मों से डेब्यू तो किया मगर दोबारा वहां नजर नहीं आई. यह जानकारी अभी तक की रिकॉर्ड में है. यहां देखिए...

प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में अपना कमाल दिखाे वालीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की पहली साउथ फिल्म थमिज़ान थी, जिसका निर्देशन नवोदित मजीठ ने किया था. थमिज़ान तमिल फिल्म है, जिसमें उन्होंने कभी काम किया था, क्योंकि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्हें यह भूमिका मिली थी. वह पहली बार फिल्म में अभिनेता इलियाथलपति विजय के साथ अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया. फिल्म में 12 अप्रैल, 2002 को चिह्नित किया गया था. फिल्म में रेवती, नासर, आशीष विद्यार्थी और विवेक ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.



आलिया भट्ट
एसएस राजामौली निर्देशित आरआरआर में आलिया भट्ट ने फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था. आलिया ने राम चरण के साथ सीता की भूमिका निभाई थी.


दिशा पटानी
तेलुगू एक्शन फिल्म लोफर से दिशा पटानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण तेज नजर आए थे.


अनन्या पांडे
अनन्या पांडे अपनी पहली अखिल भारतीय फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं. लाइगर के साथ साउथ में अपना डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस अभी दूसरी फिल्मों में नजर नहीं आई हैं.

दीपिका पादुकोण
शाहरुख खान संग 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड डेब्यू कर एक से बढ़कर एक फिल्में देने वालीं दीपिका की पहली फिल्म कन्नड़ भाषा की 'ऐश्वर्या' थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और पठान एक्ट्रेस बेहद हिट साबित हुईं.

यह भी पढ़ें: Shehzada New Release Date : 'शहजादा' पर भारी पड़ी 'पठान'...कार्तिक की फिल्म के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.