ETV Bharat / entertainment

The Kerala Story Collection: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'द केरल स्टोरी', जानें 9वें दिन फिल्म ने की कितनी कमाई

रिलीज के 9वें दिन 'द केरल स्टोरी' 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो गई है. अदा शर्मा की फिल्म के 9वें दिन का बंपर कलेक्शन यहां देखें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 11:04 PM IST

मुंबई: तमाम विवादों के बीच निर्देशक सुदिप्तो सेन की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' का कमाल और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ परफॉर्मेस जारी है. फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं. लिहाजा फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसी क्रम में रिलीज़ के 9वें दिन में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी है.

बता दें कि प्रोडक्शन हाउस ‘सनशाइन पिक्चर्स’ ने एक पोस्ट में कहा कि 'फिल्म ने शनिवार को 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.99 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.' सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म को 12 मई को 37 देशों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने शानदार एक्टिंग की है. 'द केरल स्टोरी’ में दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं का जबरन धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया.

इंडस्ट्री टैक्टर के अनुसार फिल्म 8.03 करोड़ रुपये के साथ सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत के बाद, पहले वीकेंड में अपने कलेक्शन में वृद्धि दिखाई. 6 मई को 11.22 करोड़ रुपये और 7 मई को 16.40 करोड़ रुपये की कमाई की. 8 मई को कुल 10.07 करोड़ रुपये, इसके बाद 9 मई को 11.14 करोड़ रुपये, 10 मई को 12 करोड़ रुपये और 11 मई को 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया है, जबकि तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स ने कानून एवं व्यवस्था को लेकर फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया. गौरतलब है कि फिल्म को तमाम विवादों और विरोध का भी सामना करना पड़ा. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: The Kerala Story Collection : 100 करोड़ से एक कदम दूर है फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में हुई इतनी कमाई

मुंबई: तमाम विवादों के बीच निर्देशक सुदिप्तो सेन की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' का कमाल और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ परफॉर्मेस जारी है. फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं. लिहाजा फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसी क्रम में रिलीज़ के 9वें दिन में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी है.

बता दें कि प्रोडक्शन हाउस ‘सनशाइन पिक्चर्स’ ने एक पोस्ट में कहा कि 'फिल्म ने शनिवार को 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.99 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.' सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म को 12 मई को 37 देशों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने शानदार एक्टिंग की है. 'द केरल स्टोरी’ में दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं का जबरन धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया.

इंडस्ट्री टैक्टर के अनुसार फिल्म 8.03 करोड़ रुपये के साथ सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत के बाद, पहले वीकेंड में अपने कलेक्शन में वृद्धि दिखाई. 6 मई को 11.22 करोड़ रुपये और 7 मई को 16.40 करोड़ रुपये की कमाई की. 8 मई को कुल 10.07 करोड़ रुपये, इसके बाद 9 मई को 11.14 करोड़ रुपये, 10 मई को 12 करोड़ रुपये और 11 मई को 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया है, जबकि तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स ने कानून एवं व्यवस्था को लेकर फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया. गौरतलब है कि फिल्म को तमाम विवादों और विरोध का भी सामना करना पड़ा. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें: The Kerala Story Collection : 100 करोड़ से एक कदम दूर है फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में हुई इतनी कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.