मुंबई: 'द केरल स्टोरी' में शानदार एक्टिंग कर फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अदा शर्मा वेब शो 'सनफ्लावर' के दूसरे सीजन 'सनफ्लावर-2' में एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. जी हां! एक्ट्रेस शो में रोमांचक रोल प्ले करती नजर आएंगी. वेब शो को लेकर एक्साइटेड अदा ने कहा कि मैंने केरल स्टोरी में ड्रामा किया, कमांडो में एक्शन किया और अब मैं कॉमेडी करने के लिए तैयार हूं.
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपने रोल और वेब शो को लेकर ज्यादा खुलासा तो नहीं कर सकती, मगर इतना बता सकती हूं कि मेरा रोल फिल्म में बहुत अनोखा और डरावना भी है. 'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस ने कहा कि यह सीजन उसके इर्द-गिर्द घूमता है कि वह सनफ्लावर सोसाइटी में चली जाती है और सभी के जीवन को उलट-पुलट कर देती है.
विकास बहल ने कहा कि मैं वास्तव में सनफ्लावर वेब शो को दर्शकों के मिले प्यार से बेहद खुश हूं, जिसे इतना समर्थन मिला है. सुनील ग्रोवर का प्यारा लेकिन फनी सोनू सिंह का किरदार दर्शकों को पसंद आया है, जिससे एक सॉलिड फैंस बेस शो के लिए तैयार हो चुका है, जो कि दूसरे सीजन का भी इंतजार कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमें साथ में अपकमिंग दूसरे सीजन के रहस्यमय मर्डर-मिस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है.
आगे बता दें कि विकास बहल द्वारा निर्मित और नवीन गुजराल द्वारा निर्देशित इस शो में सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं. ग्रोवर के साथ शो में आशीष विद्यार्थी, रणवीर शौरी, मुकुल चड्ढा और गिरीश कुलकर्णी के साथ ही अन्य सितारे भी अहम रोल में हैं. दूसरे सीजन की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. इस बीच अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नजर आएंगी. विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.