हैदराबाद : विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी स्टार पत्नी पल्लवी जोशी की वेब-सीरीज 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' काफी सुर्खियों है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के फेक्ट्स को लेकर हुए विवाद के चलते कपल ने यह सीरीज तैयार की है और इसके जरिए दोनों उन सभी सवालों का जवाब देंगे, जिसके लिए उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को देश और दुनियाभर में खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. अब वो दिन दूर नहीं, जब वेब-सीरीज 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड लोगों के बीच होगी.
जी हां, वेब-सीरीज 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' की रिलीज डेट सामने आ गई है. वेब-सीरीज 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'. आगामी 11 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले विवेक और पल्लवी को सीरीज की प्रमोशन करते हुए कश्मीर के शंकराचार्य मंदिर में दर्शन करते देखा गया था.
'द कश्मीर फाइल्स'
'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में बता दें कि यह फिल्म बीते साल 11 मार्च (2022) को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विवाद के बीच 250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद विवेक और उनकी पत्नी पल्लवी को एक धड़े ने खूब टारगेट किया था और साथ ही कपल को कई धमकियां भी मिली थी.
इतना ही नहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' को देश और दुनिया में एक प्रोपेगेंडा करार दिया गया था. अब देखना होगा कि सीरीज 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' से विवेक और पल्लवी लोगों को कितने सवालों का कितना सटीक जवाब देंगे.