मुंबई: विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' मार्च में रिलीज होने के लगभग एक साल बाद भी बॉक्स ऑफिस के साथ ही सुर्खियों में भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर छाई हुई है. फिल्म के नाम एक से बढ़कर एक उपलब्धि जुड़ती जा रही है. वहीं, हाल ही में गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में विवादों में घिरने के बाद, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को स्विट्जरलैंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Switzerland International Film Festival) की 'ऑफिशियल सेलेक्शन' कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि सोशल मीडिया पर फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पोस्ट शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है. शेयर्ड पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'यह बताते हुए खुशी हो रही कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को (The Kashmir Files) प्रतिष्ठित स्विट्जरलैंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की 'ऑफिशियल सेलेक्शन' कैटेगरी के लिए चुना गया है.' 'द कश्मीर फाइल्स' एक ऐसी फिल्म है, जो 1990 के पलायन के दौरान कश्मीरी पंडित समुदाय के दर्द, पीड़ा और संघर्ष को बयां करती है. फिल्म ने दुनिया भर में 340.92 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले नवंबर में आईएफएफआई के ज्यूरी प्रमुख और इजरायली फिल्म निर्माता नादव लपिड ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 'प्रोपेगेंडा' और 'वल्गर' बताकर विवाद खड़ा कर दिया था. गौरतलब है कि बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड ने फिल्म को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया था, जिसके बाद भारत में इजरायल के राजदूत Naor Gilon ने जूरी हेड के इस बयान की निंदा करते हुए उन्हें लताड़ लगाई थी.
राजदूत ने नादव के इस बयान को निजी बताते हुए कहा कि उन्हें नदव लैपिड के बयान पर शर्म महसूस हो रही है. बता दें, गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन पर IFFI जूरी हेड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एक 'अश्लील प्रचार' बताया था. उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह के फिल्म समारोह में ऐसी फिल्म को देखकर हैरान हूं'. IFFI जूरी के बयान पर फिल्म स्टार अनुपम खेर ने भी अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर जूरी के प्रमुख इजरायली फिल्म मेकर लैपिड पर निशाना साधा है. वहीं, फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इसे कश्मीरियों का घोर अपमान बताया है.
यह भी पढ़ें: Sameera Reddy Birthday: सोशल मीडिया रील्स की क्वीन हैं समीरा रेड्डी, ये 5 रील्स देख फ्रेश हो जाएगा माइंड