ETV Bharat / entertainment

Vivek Agnihotri Taunted Rahul Gandhi : राहुल गांधी पर जैकेट को लेकर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- घर के अंदर... - Vivek Ranjan Agnihotri

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है, उन्होंने राहुल के जैकेट पहनने को लेकर कमेंट किया है.

Vivek Agnihotri furious over Rahul Gandhi
राहुल गांधी विवेक अग्निहोत्री
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 5:23 PM IST

मुंबई: सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर से गुस्सा उतारते नजर आए. इस बार राहुल गांधी का कोई बयान नहीं बल्कि उनका जैकेट इसकी वजह बनी. विवेक अग्निहोत्री जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और सामाजिक, राजनीतिक समेत हर मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं. राहुल गांधी की तारीफ में हुए एक ट्वीट को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता पर अपना गुस्सा उतारते और तंज कसते नजर आए.

  • I like the ease with which he wears warm jackets indoors and goes without jacket outdoors. Also, ease with which he drinks chai outdoors and 5 course meal indoors. Easy drama. Easy followers. Good one. https://t.co/rT990cYWXh

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि एक ट्विटर हैंडल ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की. शेयर्ड इस वीडियो में कांग्रेस नेता सफेद टी शर्ट के ऊपर हाफ ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इस पर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा 'मुझे वह सहजता पसंद है, जिसके साथ वह घर के अंदर गर्म जैकेट पहनते हैं और बिना जैकेट के बाहर जाते हैं. साथ ही जिस आसानी से वह बाहर चाय पीते हैं और घर के अंदर 5 कोर्स मील. सहज ड्रामा, आसान फॉलोअर्स, अच्छा था.'

आगे बता दें कि सोशल मीडिया शेयर्ड वीडियो के साथ तारीफ में कैप्शन लगा रहता है, जिसमें लिखा था 'मुझे वह सहजता पसंद है जिसके साथ वह साक्षात्कारकर्ता से बात कर रहे हैं. कोई ड्रामा नहीं, कोई संवेदना नहीं, कोई अप्राप्य अनुमान नहीं, कोई पुट-ऑन नहीं, कोई अतिशयोक्ति नहीं. हम राजनेताओं को आम लोगों की तरह बात करते हुए शायद ही देखते हैं. अच्छा था मैं और अधिक राजनेताओं को साधारण नश्वर के रूप में देखना चाहूंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की एक साक्षात्कार के क्लिप को शेयर कर चुटकी ली थी. उन्होंने शेयर्ड वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा 'मेरा रविवार बन गया और मैं उड़ रहा हूं...आप.' दरअसल, यह वीडियो एक इंटरव्यू का है, जहां राहुल गांधी से पूछा जा रहा है कि पायलट बनकर कैसा लगता है. इस पर राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने अपने स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी से प्लेन उड़ाना सीखा है. विवेक ने कहा था कि उनका रविवार बन गया है.

यह भी पढ़ें: Bobby Deol Wished Wife Tania : बॉबी देओल ने खास अंदाज में वाइफ तानिया को विश किया बर्थडे, पोस्ट में लिखा- मेरी जान हैप्पी बर्थडे

मुंबई: सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर से गुस्सा उतारते नजर आए. इस बार राहुल गांधी का कोई बयान नहीं बल्कि उनका जैकेट इसकी वजह बनी. विवेक अग्निहोत्री जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और सामाजिक, राजनीतिक समेत हर मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं. राहुल गांधी की तारीफ में हुए एक ट्वीट को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता पर अपना गुस्सा उतारते और तंज कसते नजर आए.

  • I like the ease with which he wears warm jackets indoors and goes without jacket outdoors. Also, ease with which he drinks chai outdoors and 5 course meal indoors. Easy drama. Easy followers. Good one. https://t.co/rT990cYWXh

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि एक ट्विटर हैंडल ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की. शेयर्ड इस वीडियो में कांग्रेस नेता सफेद टी शर्ट के ऊपर हाफ ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. इस पर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा 'मुझे वह सहजता पसंद है, जिसके साथ वह घर के अंदर गर्म जैकेट पहनते हैं और बिना जैकेट के बाहर जाते हैं. साथ ही जिस आसानी से वह बाहर चाय पीते हैं और घर के अंदर 5 कोर्स मील. सहज ड्रामा, आसान फॉलोअर्स, अच्छा था.'

आगे बता दें कि सोशल मीडिया शेयर्ड वीडियो के साथ तारीफ में कैप्शन लगा रहता है, जिसमें लिखा था 'मुझे वह सहजता पसंद है जिसके साथ वह साक्षात्कारकर्ता से बात कर रहे हैं. कोई ड्रामा नहीं, कोई संवेदना नहीं, कोई अप्राप्य अनुमान नहीं, कोई पुट-ऑन नहीं, कोई अतिशयोक्ति नहीं. हम राजनेताओं को आम लोगों की तरह बात करते हुए शायद ही देखते हैं. अच्छा था मैं और अधिक राजनेताओं को साधारण नश्वर के रूप में देखना चाहूंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की एक साक्षात्कार के क्लिप को शेयर कर चुटकी ली थी. उन्होंने शेयर्ड वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा 'मेरा रविवार बन गया और मैं उड़ रहा हूं...आप.' दरअसल, यह वीडियो एक इंटरव्यू का है, जहां राहुल गांधी से पूछा जा रहा है कि पायलट बनकर कैसा लगता है. इस पर राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने अपने स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी से प्लेन उड़ाना सीखा है. विवेक ने कहा था कि उनका रविवार बन गया है.

यह भी पढ़ें: Bobby Deol Wished Wife Tania : बॉबी देओल ने खास अंदाज में वाइफ तानिया को विश किया बर्थडे, पोस्ट में लिखा- मेरी जान हैप्पी बर्थडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.