मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार, कवि और डायलॉग लेखक जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस शबाना आजमी संग अपी सफल शादी की राज का खुलासा किया है. इस वक्त हाल ही में अरबाज खान के टॉक शो 'द इन्विसिबलज विद अरबाज' के अपकमिंग एपिसोड में बतौर गेस्ट नजर आए. शो के टीजर में जावेद अख्तर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात करते नजर आए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अरबाज ने पूछा- सफल शादी का सीक्रेट
बता दें कि अरबाज खान के नए टॉक शो की इससे पहले वाले एपिसोड में सलमान खान के पिता सलीम खान पहुंचे थे. सलीम खान ने एपिसो़ में अरबाज के साथ अपनी लािफ के हर पहलू पर खुलकर मजेदार बात की थी. वहीं अपकमिंग एपिसोड की रिलीज टीजर में जावेद अख्तर बातें करते नजर आ रहे हैं. आगे बता दें कि शो पर होस्ट अरबाज खान, दिग्गज हस्ति जावेद अख्तर से शबाना आजमी संग सफल शादी का सीक्रेट पूछते हैं, जिस पर जावेद अख्तर ने इतना शानदार जवाब दिया कि अरबाज खान भी हैरत में पड़ जाते हैं.
दिल जीत लेने वाला जवाब
अरबाज खान की सवाल पर जावेद अख्तर कहते हैं कि शबाना आजमी जैसी मजबूत और आत्मनिर्भर महिला से शादी करना आसान नहीं है. जावेद अख्तर ने आगे कहा कि कभी आपको उनको बेहतर करने के लिए पुश भी करना पड़ेगा पर आप पुश भी एक इक्वल इंसान को कर रहे हैं. गौरतलब है कि जावेद अख्तर की शबाना आजमी संग ये दूसरी शादी है. दोनों 1984 में शादी की बंधन में बंधे थे. इससे पहले जावेद अख्तर ने स्क्रीन राइटर हनी ईरानी से शादी की थी. पहली शादी से उन्हें दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं. वहीं, दूसरी शादी से उन्हें कोई संतान नहीं है.
यह भी पढ़ें: Ram charan Fan Moment : कैंसर पीड़ित खास फैन से मिले साउथ सुपरस्टार राम चरण, देखें दिल छू लेने वाली तस्वीरें