ETV Bharat / entertainment

द आर्चीज रिव्यू : SRK की बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म को एटली ने बताया मास्टरपीस, इन स्टार्स ने भी बजाई ताली - boney kapoor

The Archies Review : सुहाना खान की डेब्यू फिल्म द आर्चीज का जवान के डायरेक्टर एटली और कैटरीना कैफ समेत इन स्टार्स ने रिव्यू किया है.

The Archies Review
द आर्चीज रिव्यू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 2:36 PM IST

हैरदाबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने आज 7 दिसंबर से फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. साथ ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी इस फिल्म से सिने जगत में कदम रख दिया है. द आर्चीज आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. अब फिल्म पर कई स्टार्स और फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यू आ रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के डायरेक्टर ने भी द आर्चीज देख ली है और फिल्म पर अपना विचार रखे हैं. कैटरीना कैफ और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी फिल्म द आर्चीज का रिव्यू किया है.

  • #thearchies was an exceptionally remarkable musical film directed by the highly skilled @zoieakhtar. The narrative was masterfully conveyed, with a seamless integration of artistic elements that can only be described as truly poetic."The entire ensemble of actors delivered… pic.twitter.com/vgRr7sF9pJ

    — atlee (@Atlee_dir) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एटली ने किया द आर्चीज का रिव्यू

एटली ने फिल्म द आर्चीज देखने के बाद उसका रिव्यू किया है. एटली ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा है, 'हाईली स्किल्ड डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज अद्भूत म्यूजिकल फिल्म है, फिल्म का नरेटिव मास्टर तरीके से पेश किया गया है, फिल्म के सभी कलाकार को देख में हैरान हूं, मैं सबसे ज्यादा सुहाना खान के लिए खुश हूं, जिनकी परफॉर्मेंस उम्दा है, आपके डांस मूव्स शानदार थे और खुशी कपूर की एक्टिंग शानदार लगी, आप अपने कैरेक्टर में डूबे नजर आए, अगस्त्य आप फिल्म में एक फ्रेश एयर है की तरह दिखे, फिल्म की स्टार कास्ट को भूला नहीं जा सकता है, फिल्म में एक हर एक्टर ने शानदार और उम्मीद से परे काम किया है, इस मास्टरपीस फिल्म के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं, फिल्म ने मुझपर लंबे समय तक प्रभाव छोड़ा है और अब मैं इसे दोबार देखने का इंतजार नहीं सकता'.

The Archies Review
कैटरीना कैफ ने किया द आर्चीज का रिव्यू

कैटरीना कैफ को कैसी लगी द आर्चीज

कैटरीना कैफ ने भी फिल्म द आर्चीज को शानदार बताया है और सुहाना खान समेत सभी स्टार्स की एक्टिंग और डांस की जमकर तारीफ की है. वहीं, द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खुशी कपूर के प्रोड्यूसर पिता बोनी कपूर ने भी फिल्म को बेहतरीन आर्ट बताया है.

ये भी पढे़ें : 'द आर्चीज' के प्रीमियर पर छाए ओरी, सुहाना से कैटरीना तक इन स्टार्स संग दिए पोज, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

हैरदाबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने आज 7 दिसंबर से फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. साथ ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी इस फिल्म से सिने जगत में कदम रख दिया है. द आर्चीज आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. अब फिल्म पर कई स्टार्स और फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यू आ रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के डायरेक्टर ने भी द आर्चीज देख ली है और फिल्म पर अपना विचार रखे हैं. कैटरीना कैफ और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी फिल्म द आर्चीज का रिव्यू किया है.

  • #thearchies was an exceptionally remarkable musical film directed by the highly skilled @zoieakhtar. The narrative was masterfully conveyed, with a seamless integration of artistic elements that can only be described as truly poetic."The entire ensemble of actors delivered… pic.twitter.com/vgRr7sF9pJ

    — atlee (@Atlee_dir) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एटली ने किया द आर्चीज का रिव्यू

एटली ने फिल्म द आर्चीज देखने के बाद उसका रिव्यू किया है. एटली ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा है, 'हाईली स्किल्ड डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज अद्भूत म्यूजिकल फिल्म है, फिल्म का नरेटिव मास्टर तरीके से पेश किया गया है, फिल्म के सभी कलाकार को देख में हैरान हूं, मैं सबसे ज्यादा सुहाना खान के लिए खुश हूं, जिनकी परफॉर्मेंस उम्दा है, आपके डांस मूव्स शानदार थे और खुशी कपूर की एक्टिंग शानदार लगी, आप अपने कैरेक्टर में डूबे नजर आए, अगस्त्य आप फिल्म में एक फ्रेश एयर है की तरह दिखे, फिल्म की स्टार कास्ट को भूला नहीं जा सकता है, फिल्म में एक हर एक्टर ने शानदार और उम्मीद से परे काम किया है, इस मास्टरपीस फिल्म के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं, फिल्म ने मुझपर लंबे समय तक प्रभाव छोड़ा है और अब मैं इसे दोबार देखने का इंतजार नहीं सकता'.

The Archies Review
कैटरीना कैफ ने किया द आर्चीज का रिव्यू

कैटरीना कैफ को कैसी लगी द आर्चीज

कैटरीना कैफ ने भी फिल्म द आर्चीज को शानदार बताया है और सुहाना खान समेत सभी स्टार्स की एक्टिंग और डांस की जमकर तारीफ की है. वहीं, द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खुशी कपूर के प्रोड्यूसर पिता बोनी कपूर ने भी फिल्म को बेहतरीन आर्ट बताया है.

ये भी पढे़ें : 'द आर्चीज' के प्रीमियर पर छाए ओरी, सुहाना से कैटरीना तक इन स्टार्स संग दिए पोज, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.