ETV Bharat / entertainment

SRK-Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू बीवी-बच्चों संग देखेंगे 'जवान', शाहरुख खान ने थैंक्यू के साथ कहा- मैं भी आऊंगा - शाहरुख खान की फिल्म जवान

SRK-Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी पूरी फैमिली के साथ फिल्म जवान देखने जाएंगे. इस बात का एलान एक्टर ने अपने X पोस्ट (पहले ट्विटर) में किया है. वहीं, शाहरुख खान के एक्टर का धन्यवाद करते हुए कहा है कि मैं भी आपके साथ फिल्म जवान देखूंगा.

SRK and Mahesh Babu
शाहरुख खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 1:25 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर ना सिर्फ फैन बल्कि बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा स्टार्स तक के बीच तगड़ा क्रेज है. फिल्म 'जवान' को साउथ फिल्मों के शानदार डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म कल यानि 7 सितंबर को रिलीज के लिए बॉक्स ऑफिस के दरवाजे पर खड़ी है. इससे पहले शाहरुख खान को बॉलीवुड और साथ सितारे जमकर बधाई दे रहे हैं. पहले हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने एक पोस्ट कर शाहरुख खान को आशीर्वाद देते हुए फिल्म 'जवान' के लिए गुड लक भेजा था और अब 'टॉलीवुड के प्रिंस' और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए एक प्यारा सा पोस्ट अपने X अकाउंट पर किया है.

बीवी-बच्चों संग जवान देखेंगे महेश बाबू

महेश बाबू ने फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान और उनकी टीम को जमकर बधाई दी है. महेश बाबू ने अपने ट्वीट में लिखा है, यह जवान का समय है, शाहरुख खान का क्रेज और पॉवर साफ दिख रही है, जवान के लिए शुभकामनाएं है और दुनियाभर में फिल्म अच्छा कारोबार करे, मैं तो इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ देखने जा रहा हूं.

  • Thank u so much my friend. Hope you enjoy the film. Let me know when you are watching I will come over and watch it with you. Love to you and the family. Big hug. https://t.co/xW0ZD65uvk

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाहरुख खान ने कहा थैंक्स

वहीं, शाहरुख खान ने महेश बाबू के इस सपोर्टिव पोस्ट के लिए थैंक्स कहा है. शाहरुख ने महेश बाबू के X पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, थैंक्यू मेरे दोस्त, आशा करता हूं आप फिल्म को इन्जॉय करेंगे, मुझे बता देना जब फिल्म देखने जाओ तो मैं भी आप लोगों के साथ आऊंगा, आपको और आपकी फैमिली को ढेर सारा प्यार और बड़ा हग'.

जवान से जुड़ीं खबरें.......

ये भी पढे़ं : Jawan in Delhi : 'जवान' के लिए दिल्ली से आई बुरी खबर, इस वजह से बंद रहेंगे थिएटर्स, कमाई पर भी पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें : Jawan : ओपनिंग डे के लिए 'जवान' ने बेच दिए 1 मिलियन एडवांस टिकट, 'पठान' समेत इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

ये भी पढे़ं : Gadar 2 Collection Day 27 : 'गदर 2' तोडे़गी 'बाहुबली 2' की कमाई का ये रिकॉर्ड, 'जवान' की वजह से हो रही लेट

हैदराबाद : शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर ना सिर्फ फैन बल्कि बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा स्टार्स तक के बीच तगड़ा क्रेज है. फिल्म 'जवान' को साउथ फिल्मों के शानदार डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म कल यानि 7 सितंबर को रिलीज के लिए बॉक्स ऑफिस के दरवाजे पर खड़ी है. इससे पहले शाहरुख खान को बॉलीवुड और साथ सितारे जमकर बधाई दे रहे हैं. पहले हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र ने एक पोस्ट कर शाहरुख खान को आशीर्वाद देते हुए फिल्म 'जवान' के लिए गुड लक भेजा था और अब 'टॉलीवुड के प्रिंस' और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए एक प्यारा सा पोस्ट अपने X अकाउंट पर किया है.

बीवी-बच्चों संग जवान देखेंगे महेश बाबू

महेश बाबू ने फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान और उनकी टीम को जमकर बधाई दी है. महेश बाबू ने अपने ट्वीट में लिखा है, यह जवान का समय है, शाहरुख खान का क्रेज और पॉवर साफ दिख रही है, जवान के लिए शुभकामनाएं है और दुनियाभर में फिल्म अच्छा कारोबार करे, मैं तो इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ देखने जा रहा हूं.

  • Thank u so much my friend. Hope you enjoy the film. Let me know when you are watching I will come over and watch it with you. Love to you and the family. Big hug. https://t.co/xW0ZD65uvk

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाहरुख खान ने कहा थैंक्स

वहीं, शाहरुख खान ने महेश बाबू के इस सपोर्टिव पोस्ट के लिए थैंक्स कहा है. शाहरुख ने महेश बाबू के X पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, थैंक्यू मेरे दोस्त, आशा करता हूं आप फिल्म को इन्जॉय करेंगे, मुझे बता देना जब फिल्म देखने जाओ तो मैं भी आप लोगों के साथ आऊंगा, आपको और आपकी फैमिली को ढेर सारा प्यार और बड़ा हग'.

जवान से जुड़ीं खबरें.......

ये भी पढे़ं : Jawan in Delhi : 'जवान' के लिए दिल्ली से आई बुरी खबर, इस वजह से बंद रहेंगे थिएटर्स, कमाई पर भी पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें : Jawan : ओपनिंग डे के लिए 'जवान' ने बेच दिए 1 मिलियन एडवांस टिकट, 'पठान' समेत इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

ये भी पढे़ं : Gadar 2 Collection Day 27 : 'गदर 2' तोडे़गी 'बाहुबली 2' की कमाई का ये रिकॉर्ड, 'जवान' की वजह से हो रही लेट

Last Updated : Sep 6, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.