ETV Bharat / entertainment

LEO : थलापति विजय की 'लियो' का धमाका, रिलीज से पहले ही कमाए 400 करोड़ से ज्यादा, जानिए कैसे - लियो राइट्स

LEO : थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म लियो ने अपनी रिलीज से चार महीने पहले ही 400 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. विजय की यह फिल्म इस दिन रिलीज होने जा रही है.

LEO
थलापति विजय
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:28 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म लियो से खूब चर्चा में हैं. यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त विलेन के किरदार में होंगे. इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने के कगार पर है. वहीं, फिल्म का हाल ही में एक गाना ना रेड्डी भी रिलीज हो चुका है. इस गाने से एक्टर विजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है. इस गाने में ड्रग्स के इस्तेमाल और उस पर डिस्क्लेमर ना देने के चलते शिकायत हुई थी. अब इस गाने में सुधार करते हुए उसे डिस्क्लेमर के साथ पेश किया जा रहा है. अब खबर है कि फिल्म के राइट्स बहुत महंगे बिके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म लियो के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 220 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं. इस फिल्म में नौजवान म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्रन का म्यूजिक है. अनिरुद्ध ने साउथ एक्टर धनुष के लिए सॉन्ग वाय दिस कोलावरी कंपोज किया था. वहीं, विजय की फिल्म बीस्ट में भी अनिरुद्ध ने म्यूजिक कंपोज किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

खैर, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के केरल राइट्स 15 करोड़, जबकि तेलुगू में इसके राइट्स 25 करोड़ में बिके हैं. ट्रेक टॉलीवुड के अनुसार, विजय की पिछली फिल्म वारिषू के तेलुगू में थिएट्रीकल राइट्स 18 करोड़ रुपये में बिके थे और अब एक्टर की अगली फिल्म के राइट्स 25 करोड़ में बिके हैं. जहां, वारिषु के कर्नाटक में थिएट्रीकल राइट्स 8 करोड़ तो वहीं यहां लियो के राइट्स 12 में बिके हैं. बात करें इस तमिल फिल्म के होमटाउन की तो तमिल में इसके राइट्स की रकम 100 करोड़ रुपये है, जबकि वारिषु के 70 करोड़ रुपये थी.

ओवरसीज में लियो के राइट्स 50 करोड़ रुपये में बेचे गये हैं. ऐसे लियो की कुल मार्केट 422 करोड़ रुपये की बैठी है. वहीं, इस फिल्म लियो का बजट 275 करोड़ रुपये है. बता दें, इस संदर्भ में अभी कोई ऑफिशियल आंकड़ा सामने नहीं आया है.

लियो के बारे में जानें

कैदी, मास्टर और विक्रम जैसी दमदार फिल्म बना चुके नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज अब लियो से और भी बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं. विजय और लोकेश दूसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले फिल्म मास्टर में यह जोड़ी धमाल कर चुकी है. फिल्म लियो में विजय के साथ-साथ संजय दत्त, तृषा, प्रिया आनंद, अर्जुन सरजा, मिस्किन और गौतम मेनन अहम रोल में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : Thalapathy Vijay को लीगल नोटिस, नहीं दिया जवाब तो जाना पड़ेगा कोर्ट

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार विजय अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म लियो से खूब चर्चा में हैं. यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त विलेन के किरदार में होंगे. इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म होने के कगार पर है. वहीं, फिल्म का हाल ही में एक गाना ना रेड्डी भी रिलीज हो चुका है. इस गाने से एक्टर विजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है. इस गाने में ड्रग्स के इस्तेमाल और उस पर डिस्क्लेमर ना देने के चलते शिकायत हुई थी. अब इस गाने में सुधार करते हुए उसे डिस्क्लेमर के साथ पेश किया जा रहा है. अब खबर है कि फिल्म के राइट्स बहुत महंगे बिके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म लियो के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 220 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं. इस फिल्म में नौजवान म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्रन का म्यूजिक है. अनिरुद्ध ने साउथ एक्टर धनुष के लिए सॉन्ग वाय दिस कोलावरी कंपोज किया था. वहीं, विजय की फिल्म बीस्ट में भी अनिरुद्ध ने म्यूजिक कंपोज किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

खैर, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के केरल राइट्स 15 करोड़, जबकि तेलुगू में इसके राइट्स 25 करोड़ में बिके हैं. ट्रेक टॉलीवुड के अनुसार, विजय की पिछली फिल्म वारिषू के तेलुगू में थिएट्रीकल राइट्स 18 करोड़ रुपये में बिके थे और अब एक्टर की अगली फिल्म के राइट्स 25 करोड़ में बिके हैं. जहां, वारिषु के कर्नाटक में थिएट्रीकल राइट्स 8 करोड़ तो वहीं यहां लियो के राइट्स 12 में बिके हैं. बात करें इस तमिल फिल्म के होमटाउन की तो तमिल में इसके राइट्स की रकम 100 करोड़ रुपये है, जबकि वारिषु के 70 करोड़ रुपये थी.

ओवरसीज में लियो के राइट्स 50 करोड़ रुपये में बेचे गये हैं. ऐसे लियो की कुल मार्केट 422 करोड़ रुपये की बैठी है. वहीं, इस फिल्म लियो का बजट 275 करोड़ रुपये है. बता दें, इस संदर्भ में अभी कोई ऑफिशियल आंकड़ा सामने नहीं आया है.

लियो के बारे में जानें

कैदी, मास्टर और विक्रम जैसी दमदार फिल्म बना चुके नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज अब लियो से और भी बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं. विजय और लोकेश दूसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले फिल्म मास्टर में यह जोड़ी धमाल कर चुकी है. फिल्म लियो में विजय के साथ-साथ संजय दत्त, तृषा, प्रिया आनंद, अर्जुन सरजा, मिस्किन और गौतम मेनन अहम रोल में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : Thalapathy Vijay को लीगल नोटिस, नहीं दिया जवाब तो जाना पड़ेगा कोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.